हजारीबाग.
विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को दुर्घटना दावा के लंबित मामलों के लिए विशेष लोक अदालत लगी. इसके सतह मामलों का निष्पादन दावा-कर्ता व विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों के बीच आपसी सहमति से हुई. इसमें एक 11 वर्ष पुराने लंबित मामलों का निपटारा कराने में दुर्घटना दावा प्राधिकार के न्यायिक पदाधिकारी दीपक मलिक की भूमिका महत्वपूर्ण रही. उनके प्रयास से दावा कर्ताओं को तारीखों पर अदालत आने से निजात मिली हैं. मालूम हो कि लोक अदालत में दुर्घटना दावा के 54 मामले आये थे. जिसमें 17 मामलों का निपटारा कर दिया गया. इस लोक अदालत को सफल बनाने में प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सत्यप्रकाश सिन्हा की भूमिका रही. इन्होंने लंबित मामलों के निष्पादन के लिए लगातार न्यायिक पदाधारिकारियों को दिशा निर्देश देने का काम किया. इस लोक अदालत में पक्षकारों के अलावा सभी बीमा कंपनियों के पदधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे. जानकारी प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है