23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12वीं की 47 छात्राओं को दी गयी पुस्तक, कॉपी व वस्त्र

लायंस क्लब ऑफ लखीसराय द्वारा महिला सशक्तिकरण के दिशा में पुनः एक अनुपम कार्य किया है.

लखीसराय. लायंस क्लब ऑफ लखीसराय द्वारा महिला सशक्तिकरण के दिशा में पुनः एक अनुपम कार्य किया है. पूर्व में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्राओं को तत्कालीन लायंस क्लब ऑफ लखीसराय के अध्यक्ष लायन डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, लायन स्व श्याम सुंदर प्रसाद सिंह एवं लायन राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया के सामूहिक प्रयास से इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया था. जैसे ही इस योजना की जानकारी नवल कुमार कनोडिया एवं अभिषेक कनोडिया को हुई उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए शुभकरण त्रिवेणी फाउंडेशन के माध्यम से आर्थिक सहयोग देने का निर्णय लिया. इसके लिए महिला विद्या मंदिर से छात्राओं के चयन का निर्णय लिया गया. जिसकी जिम्मेदारी लायन मनोरंजन कुमार एवं अरविंद कुमार भारती को दी गयी. जिसमें 2021 में चयनित नवम वर्ग की 47 छात्राओं को आर्थिक सहायता के साथ पुस्तक, कॉपी, कपड़ा आदि से सहयोग किया था. जिन छात्राओं में से कुछेक छात्राओं ने 10वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा तथा 20 से ज्यादा छात्राओं ने 80 प्रतिशत प्राप्तांक लाकर जिले में अपना नाम रोशन किया था. जो छात्राएं अब 12वीं में अध्ययनरत हैं. उन छात्राओं को 12वीं में पढ़ाई सुचारू व बिना व्यवधान के करने को लेकर सहयोग किया गया. लायंस क्लब हॉल चितरंजन रोड में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह डीएम रजनीकांत के द्वारा उपरोक्त छात्राओं को कपड़ा, सिलाई के लिए तीन रुपये नकद, जूता सहित पूरे वर्ष के लिए कॉपी व किताब प्रदान किया गया. वहीं मौके पर शुभकरण त्रिवेणी फाउंडेशन के नवल कुमार कनोडिया ने उपरोक्त छात्राओं को आगे की पढ़ाई में भी सहयोग करने आश्वासन दिया. वहीं डीएम ने इस आयोजन के लिए लायंस क्लब ऑफ लखीसराय तथा शुभकरण त्रिवेणी फाउंडेशन को उनके साधुवाद के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की. कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व सबसे पहले डीएम को डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा और राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया तथा अध्यक्ष संजीव कुमार स्नेही एवं कोषाध्यक्ष विजय बंका द्वारा माल्यार्पण किया गया. मौके पर क्लब के सचिव मनोरंजन कुमार ने इस योजना के प्रारंभ होने से लेकर आज तक के उपलब्धियों के बारे में बताया. वहीं अरविंद कुमार भारती ने कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया तथा क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार स्नेही ने डीएम के साथ-साथ समस्त आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया. जहां मंच के सफल संचालन में लायन प्रेमचंद की अद्वितीय भूमिका रही वहीं लायन गौतम गिरियगे, लायन विभाष कुमार चौधरी, लायन संजीव कुमार, लायन प्रभात रंजन कुमार एवं लायन रंजन कुमार स्नेही का अमूल्य योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें