सफाई कर्मियों ने वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर किया एक दिवसीय सांकेतिक हडताल सहरसा . नगर निगम सहरसा के सफाई कर्मियों ने शनिवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर निगम गेट पर नारेबाजी की गयी. सफाई कर्मचारी ने वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर सांकेतिक हड़ताल किया. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक जिलाध्यक्ष सत्यनारायण चौपाल ने बताया कि मजदूरों से दिन-रात काम लिया जाता है. शहर में सफाई की व्यवस्था इन्हीं मजदूर के भरोसे है. इन मजदूरों को विगत तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा है ना आईडेंटिटी कार्ड, ना वर्दी, ना जूता, इपीएफ एवं ना ही साप्ताहिक छुट्टी मिलती है. जो श्रम कानून का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है. वेतन मांगने पर कार्य एजेंसी कहती है कि नगर निगम आयुक्त के पास जाओ. निगम आयुक्त के पास जाने पर निगम आयुक्त कहते हैं कि कार्य एजेंसी के पास जाओ. जबकि पुराना कार्य एजेंसी कांट्रैक्ट छोड़ चुका है. नया कार्य एजेंसी काम शुरू किया है. ऐसे में मजदूर जाए तो कहां जाए. नगर निगम प्रशासन उदासीन बना पड़ा है. ऐसी स्थिति में मजदूरों के सामने एक ही विकल्प है कि वह काम रोक कर शहर में मार्च करेगा. अपनी मांग के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेगा. ऐसी स्थिति में कानून व्यवस्था अगर बिगड़ती है तो उससे होने वाली क्षति एवं परेशानी की सारी जिम्मेवारी नगर निगम प्रशासन की होगी. मौके पर सुखदेव मल्लिक, करण मल्लिक, सुभाष मल्लिक, गुड्डू मल्लिक, सूरज कुमार साहनी, संतोष मल्लिक, भूनू यादव, आकाश मल्लिक, गब्बर मल्लिक, रोशन मल्लिक, राजेश मल्लिक, पप्पू मल्लिक, प्रकाश मल्लिक सन्नी कुमार, सोनी देवी, रूबी देवी, गीत देवी, रिंकू देवी, पिंकी देवी सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 20 – मांगों को लेकर प्रदर्शन करते सफाई कर्मी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है