14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने व लोगों की सहायता करने पर चर्चा

देश भर में संचालित मारवाड़ी युवा मंच की शाखाओं के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी.

संवाददाता, देवघर : शहर के वायरे इन के सभागार में मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें युवा मंच के देश भर से करीब साठ सदस्य व पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से देश भर में संचालित शाखाओं के द्वारा किये जा रहे कार्यों तथा आगे किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की. देवघर जिले में आयोजित रक्तदान शिविर, कैंसर स्कैन शिविर, व्यक्तिगत विकास कार्य तथा धन सेवा के अलावा अन्य कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने युवा मंच के कार्यों की सरहाना की तथा और बेहतर करने व लोगों की सहायता पर जोर दिया. इसमें देश भर से आये कपिल लखोटिया, बलराम सुल्तानियां, हिमशिखर खंडेलवाल, यशा मोदी, विकास अग्रवाल, सुंदर प्रकाश, काजल वर्मा, प्रकाश अग्रवाल, विकास खंडेलिया, अंशुल गोयल, अंकित मोडा, प्रदीप सिंधी, अरुण कुमार गुप्ता, नेहा अग्रवाल, मुकेश बोथरा, अभिषेक मेठी, मनीष अग्रवाल आदि मौजूद थे. सभों ने अपनी-अपनी शाखाओं के कार्यों की जानकारी दी. बैठक का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री सुंदर प्रकाश ने किया. मंच के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी रोहित सुल्तानियां ने कार्यक्रम में अहम भूमिका निभायी. मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें