लखीसराय. उत्पाद थाना की पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर एक शराब तस्कर सहित आधा दर्जन शराबियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने सह टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला निवासी दिनेश चौधरी की पत्नी संगीता देवी को दस लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं अलग-अलग जगह से लावारिस अवस्था में 12 लीटर बीयर व 5.4 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं जिले के बीरूपुर थाना क्षेत्र के कमरपुर मोड़ से वीरुपुर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर वार्ड नंबर एक निवासी दशरथ महतो के पुत्र मुंद्रिका महतो व माणिकपुर थाना क्षेत्र के माणिकपुर वार्ड नंबर छह निवासी सुदामा पासवान के पुत्र नवल कुमार तथा बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के ढाढ़ीसीर से कजरा थाना क्षेत्र के खैरा वार्ड नंबर 15 निवासी कामेश्वर यादव के पुत्र अरविंद कुमार, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जजवारा मुसहरी वार्ड नंबर 12 निवासी जगदीश मांझी के पुत्र भीष्म कुमार मांझी, उसी गांव के सुधीर मांझी के पुत्र बबल कुमार, बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के ढाढ़ीसीर वार्ड नंबर दो निवासी स्व अर्जुन मंडल के पुत्र लक्ष्मण कुमार मंडल को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि सभी की मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है