24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइओ के निरीक्षण में शिक्षक मिले अनुपस्थित

बीईओ ने किया स्कूल का निरीक्षण

भरगामा. बीइओ सुषमा कुमारी ने प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय राम मंडल टोला का शनिवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में इस विद्यालय के सभी शिक्षक गायब मिले. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की शिकायतों के आलोक में बीइओ सुषमा कुमारी ने शनिवार को लगभग 10 बजे प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय राम मंडल टोला का औचक निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान इस विद्यालय में पदस्थापित तीन शिक्षकों में से सभी शिक्षक विद्यालय से फरार थे. हालांकि उपस्थिति पंजी में एक शिक्षक का हाजिरी बना पाया गया. लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एक शिक्षिका का हाजिरी कॉलम खाली पाया गया. उपस्थिति पंजी में दोनों का सीएल का आवेदन बीइओ को मिला. लेकिन वह आवेदन स्वीकृत नहीं था. निरीक्षण के क्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने बीइओ को बताया कि विद्यालय के एक शिक्षक व टोला सेवक प्रतिदिन विद्यालय पर समय पर आते हैं. लेकिन प्रधानाध्यापक व एक शिक्षिका के आने जाने का समय निर्धारित नहीं है. जब मन हुआ विद्यालय पहुंच गये व जब मन हुआ विद्यालय से चल देते हैं. निरीक्षण के बाद बीइओ ने पत्रकार के पूछे गए सवाल में बताया कि जांच के क्रम में सभी शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. हालांकि एक शिक्षक का हाजिरी बना हुआ था. लेकिन वह भी अनुपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें