अग्निशमन वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त फोटो-2-धू-धूकर जलते गोदाम1 प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के खजुरी पंचायत के वार्ड संख्या 07 में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लगने से कबाड़ गोदाम जलकर राख हो गया. भरगामा प्रखंड के खजुरी वार्ड संख्या 07 निवासी राजीव कुमार चौधरी का कबाड़ी गोदाम में भीषण आग लगने से सबकुछ जलकर राख हो गया. जिला आपदा विभाग को दिए आवेदन में पीड़ित राजीव कुमार चौधरी पिता उमेश चौधरी ने बताया कि हमलोग रात्रि भोजन कर अपने घर सोने चले गये थे. शुक्रवार की रात 1:30 बजे के आसपास ग्रामीणों के द्वारा गोदाम में आग लगने की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही जब गोदाम के पास पहुंचे तो गोदाम से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठ रही थी. जब तक हमलोग कुछ समझ पाते आग ने पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया. जिससे अनुमानित 10 लाख का नुकसान हुआ है. आनन फानन में इसकी सूचना भरगामा अग्निशमन वाहन को दिया गया. हालांकि अग्निशमन वाहन की टीम ने रानीगंज अग्निशमन वाहन व फारबिसगंज अग्निशमन टीम को भी सूचना दे दिया. अग्निशमन वाहन व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इसी क्रम में भरगामा से आ रहे अग्निशमन वाहन को प्रखंड के एनएच 327 ई जमुआन के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन ने ड्राइवर साइड से ठोकर मार दिया. जिससे अग्निशमन के सिपाही कुलानंद यादव का पांव जख्मी हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लिया व घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. सीओ निरंजन कुमार मिश्र व राजस्व पदाधिकारी रविराज ने बताया घटना की जानकारी मिली है. राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है