किशनगंज.जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज के द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आपदा को ले तैयारी की कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी. यह जिला बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए मोटर बोट, नवपॉलीथिन शीट, लाइफ जैकेट इत्यादि सामग्रियों की उपलब्धता आवश्यक है. जिनका प्रबंध समय रहते किया जाना आवश्यक है. उल्लेखनीय है कि किशनगंज जिला से मुख्यताः महानंदा नदी होकर गुजरती है तथा अन्य छोटी नदियां बारिश के मौसम में विकराल रूप धारण कर लेती है. इसलिए यह आवश्यक होता है की संभावित बाढ़ से पूर्व सुरक्षित स्थल को चिन्हित कर लिया जाए तथा वहां के ग्रामीणों को बाढ़ के समय में उस स्थान तक पहुंचाने के इमरजेंसी प्लान तैयार कर लिया जाए और इसके लिए आवश्यक सभी सामग्रियां पूर्व से ही जुटा ली जाए. बैठक में अपर समाहर्ता के द्वारा आपदा से राहत के लिए पूरे लिस्ट के डाटा को प्यूरिफिकेशन करने का तथा नए नाम को जरूरत के हिसाब से जोड़ने का निर्देश दिया. सभी एससी, एसटी, गर्भवती महिलाओं, वृद्ध महिला, दिव्यांग, बच्चों का डाटा बनाने का निर्देश दिया. सभी खातों को आधार से अपडेट करवाने को कहा. क्षेत्रवार वाट्स एप ग्रुप बनाने को भी कहा ताकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा सूचनाओं का आदान प्रदान संभव हो सके. प्रशिक्षित गोताखोरों की सूची का सत्यापन करवाने का निर्देश दिया. ताकि बाढ़ के समय प्रशिक्षित गोताखोरों की एडीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि महत्वपूर्ण सामानों के लिए लोकल सप्लाई को चिन्हित किया जाय ताकि राहत सामग्री की ससमय आपूर्ति की जा सके. एडीएम के द्वारा सभी बाढ़ आश्रय स्थल को 15 जून तक हस्तांतरित करने का निर्देश दिया. एडीएम ने पॉलीथिन शीट एवं नाव की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवम् नदी तटबंधों की सुरक्षा एवं गश्ती की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 24 X 7 पैटर्न पर संचालित करने का निर्देश दिया. बैठक में एडीएम (आपदा)अमरेंद्र कुमार पंकज के साथ प्रभारी पदाधिकारी (आपदा) सुनीता कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है