किशनगंज.एसपी सागर कुमार ने जिले के दो महत्वपूर्ण बड़े थाने की कमान प्रशिक्षु डीएसपी को दी है. एसपी ने चुस्त पुलिसिंग के लिए यह कार्रवाई की है.मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एसपी सागर कुमार ने आदेश जारी किया जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर को बहादुरगंज थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा को ठाकुरगंज थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसपी सागर कुमार ने शनिवार को बताया कि प्रशिक्षण के दौरान दो प्रशिक्षु डीएसपी को दो अलग- अलग थानों का प्रभार दिया गया है.शनिवार को अदिति सिन्हा ने ठाकुरगंज थाना में योगदान दे दिया. वे थानाध्यक्ष के रूप में ठाकुरगंज थाना में प्रशिक्षण हेतु संबद्ध किये गये हैं. योगदान देने के बाद परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि अपने कार्यकाल में वे क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ शराब व मादक पदार्थ के तस्करों पर नकेल कसने का कार्य करेंगे. साथ ही गरीब और असहाय की मदद, पीड़ितों के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. योगदान के पश्चात उन्होंने ठाकुरगंज थाना का निरीक्षण किया. बंगाल से सटे बॉर्डर इलाकों का भी भ्रमण कर जानकारी ली. आमजनों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो सीधे उनके पास आएं. तुरंत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है