जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रखंड परिसर में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ पैनल के अधिवक्ता राजकुमार राम, बलबीर चौधरी, प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता, उप प्रमुख गणेश प्रताप देव, पीएलवी मनोज कुमार द्विवेदी, राम इकबाल चौबे व अनिता देवी ने किया. चलंत लोक अदालत में कुल 35 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 29 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. शेष आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार को भेज दिया गया. कार्यक्रम में अधिवक्ता बलबीर चौधरी ने बताया कि गांव के छोटे-छोटे विवादों का निष्पादन स्थानीय स्तर पर किया जा सकता है. जो विवाद स्थानीय स्तर पर नही सुलझ पाये, उसके लिए कानून में प्रावधान किये गये हैं. उन्होंने बताया कि राज्य से बाहर काम करने जाने वाले मजदूरों को अनिवार्य रूप से जिला नियोजनालय में पंजीकरण कराकर काम करने जाना चाहिए. ताकि किसी तरह की असुविधा या प्रताड़ना होने पर न्यायिक सुविधा प्रदान की जा सके. उन्होंने उपस्थित लोगों से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने को कहा. उपस्थित लोग : मौके पर प्रखंड कार्यालय प्रधान अनिल कुमार सिंह, बीपीओ राजदीप कुमार, प्रखंड समन्वयक पंचायत राज कौशल कुमार, रोजगार सेवक अंबिका सिंह, आनंद विश्वकर्मा, रामचंद्र पांडेय, ज्ञान चंद केशरी, वीरेंद्र प्रसाद, किशोर कुमार, पीएलवी मनोज कुमार दुबे, राम इकबाल चौधरी व अनिता देवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है