14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेलर से कुचल कर युवक की मौत, एक घायल

ट्रेलर से कुचल कर युवक की मौत, एक घायल

गढ़वा-रेहला राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर गढ़वा थाना क्षेत्र के फरठिया मोड़ के समीप शनिवार को ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक आफताब अंसारी (25 वर्ष) पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के सबौना गांव निवासी रईस अंसारी का पुत्र था. जबकि इस घटना में घायल एजाज अंसारी पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के तीसीबार गांव निवासी राज मोहम्मद अंसारी का पुत्र है. वह मृतक का फुफेरा भाई है. मिली जानकारी के अनुसार एजाज के भाई की शादी थी. एजाज अंसारी व उसके मामा का बेटा आफताब अंसारी गढ़वा से सामान लेकर तीसीबार गांव जा रहे थे. फरठिया मोड़ के समीप एक ट्रेलर को ओवरटेक कर आगे निकलने के प्रयास में सड़क पर एक गड्ढे में जाकर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में बाइक पर पीछे बैठा आफताब अंसारी फेंका गया और टेलर के पिछले चक्का के नीचे चला गया. इससे टेलर से कुचल कर उसकी मौत हो गयी. जबकि एजाज अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल के आसपास के लोगों ने घायल एजाज अंसारी को सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना के बाद गढ़वा थाना पुलिस ने फरठिया मोड़ पर पहुंचकर मृतक आफताब अंसारी के शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया. इधर इस दुर्घटना की खबर तीसीबार गांव में पहुंचते ही शादी की खुशी गम में बदल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें