टेबल ऑफ कंटेंट्स
Jamshedpur News: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात सफेद रंग की कार में सवार चार युवकों ने दो शराब दुकान के गार्ड को बंधक बनाने के बाद दुकान का ताला तोड़कर 6 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये.
Jamshedpur के बारीडीह में सबसे पहले 3.01 लाख रुपए निकाले
बदमाशों ने पहले बारीडीह बाजार स्थित विदेशी शराब दुकान के सुरक्षा गार्ड आनंद कुमार को स्प्रे मारकर बेहोश करने के बाद दुकान का तोड़कर 3.01 लाख रुपये नकद निकाल लिया. बारीडीह में विदेशी शराब दुकान में वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश सिदगोड़ा स्थित कंपोजिट शराब की दुकान पहुंचे.
गार्ड को बेहोश करके दुकान का ताला तोड़ ले उड़े 3.13 लाख
यहां मौजूद सुरक्षा गार्ड के पहले स्प्रे मारकर बेहोश किया और फिर दुकान का ताला तोड़कर 3.13 लाख रुपये निकालने के बाद बदमाश गार्ड बिनोद कुमार का हाथ बांध कर बंधक बनाकर कार में सवार कर लक्ष्मीनगर ले गये. लक्ष्मीनगर ले जाने के बाद बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड बिनोद कुमार को एक पेड़ में बांध दिया.
आबकारी विभाग के अफसर और सिदगोड़ा पुलिस ने की जांच
शनिवार की सुबह जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग के अधिकारी और सिदगोड़ा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों दुकान की जांच की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस संबंध में दुकान के प्रभारी आशीष कुमार ने सिदगोड़ा थाना में लिखित शिकायत की है.
रात में कार से आए चार युवक गार्ड को बेहोश कर ले गए रुपए
शैलेंद्र यादव ने बताया कि रात में करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे. दुकान में शराब की बिक्री का 3.01 लाख रुपये था. रात में कार में चार युवक पहुंचे. उन्होंने सुरक्षा गार्ड को स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया. फिर दुकान का ताला तोड़कर रुपये ले गये.
कंपोजिट दुकान के गार्ड को साथ ले गए, लक्ष्मीनगर में पेड़ से बांधा
दूसरी ओर, कंपोजिट दुकान के इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि कार में सवार युवक हमारे दुकान के सुरक्षा गार्ड बिनोद कुमार को पहले स्प्रे माकर बेहोश कर दिया. फिर हाथ बांध दिया. वहीं, मुंह पर पट्टी बांधकर कार में जबरन बैठा दिया. इसके बाद बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर 3.13 लाख रुपये काउंटर से निकाल लिये. रुपये निकालने के बाद कार में सवार बदमाश सुरक्षा गार्ड को कार से लक्ष्मीनगर ले गये, जहां एक पेड़ से उसे बांध दिया.
सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी, दिखी कार
शनिवार को वारदात की सूचना पर पहुंची सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जानकारी के अनुसार पुलिस को सीसीटीवी कैमरा में सफेद रंग की कार की तस्वीर मिली है. पुलिस उक्त फुटेज के माध्यम से बदमाशों की तलाश में जुट गयी है.
भिलाई पहाड़ी में विदेशी शराब दुकान का ताला तोड़ा
बदमाशों ने शुक्रवार की रात एमजीएम थाना अंतर्गत भिलाई पहाड़ी स्थित विदेशी शराब दुकान का भी ताला तोड़ा. लेकिन दुकान के शटर का लॉक नहीं खुलने के कारण चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे सके.
इसे भी पढ़ें
जमशेदपुर में डकैतों ने दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान को लूटा, लाखों के गहने और नकद ले उड़े