23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपाधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक समेत दर्जन भर डॉक्टर व कर्मी मिले गैरहाजिर

अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दूबे ने औचक निरीक्षण किया.

नरकटियागंज. अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दूबे ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी से नदारद रहे एक दर्जन से अधिक चिकित्सा पदाधिकारी समेत स्वास्थ्य कर्मियों की हाजिरी काटी तथा उनसे शो कॉज तलब किया. सिविल सर्जन अस्पताल के कुव्यवस्था पर काफी नाराज दिखे. उनको अनुमंडलीय अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा नहीं मिलने की शिकायत विधायक एवं मरीज के परिजनों के माध्यम से मिली थी. जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए अस्पताल में जांच पड़ताल किया. सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल में जो भी कमी है उसकी हर हाल में दुरुस्त किया जाएगा. बहरहाल अस्पताल में उन्होंने इमरजेंसी कक्ष, महिला वार्ड, ओटी कक्ष, दवा भंडार कक्ष समेत तमाम रजिस्टर की जांच किया. हालांकि कक्ष में साफ-सफाई ठीक थी. पंखे भी चल रहे थे. जिन जगहों पर पंख नहीं थे. वहां पर पंखा लगाने का भी निर्देश दिया है. निरीक्षण के दौरान आईबीएससी डॉ आर एस मुन्ना, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबरार आलम, डॉक्टर संजीव कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे. बता दें कि अस्पताल में बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण दो दिन पहले अस्पताल में हंगामा हुआ था. शिकायत पर विधायक रश्मि वर्मा पहुंचीं थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें