11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक के गायब रहने पर हाजिरी काटा

सदर अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही एवं मनमानी को ले शनिवार को सीएस ने उपस्थिति पंजी का अवलोकन करते हुए आधा दर्जन चिकित्सकों का हाजिरी काटते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा है.

मोतिहारी. सदर अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही एवं मनमानी को ले शनिवार को सीएस ने उपस्थिति पंजी का अवलोकन करते हुए आधा दर्जन चिकित्सकों का हाजिरी काटते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा है. जानकारी के अनुसार सीएस को सूचना मिली की कुछ चिकित्सक तीन-चार दिनों का हाजरी बना लेते है. इसकी शिकायत सीएस ने अस्पताल से उपस्थिति पंजी मंगाकर उसका अवलोकन किया. अवलोकन के दौरान पाया कि इन चिकित्सकों का तीन-चार दिनों से उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज नहीं था. सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने उन सभी चिकित्सकों का हाजिरी काटते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा है. उनमें डॉ राजकिरण, डॉ तारिक अनवर, डॉ इस्प्रिता, डॉ सुभाषचंद्र बोस के नाम शामिल है. इनलोगों से स्पष्टीकरण पूछा है.

महिला चिकित्सक का अगले आदेश तक वेतन रोकने का आदेश

मातृ एवं शिशु अस्पताल में शनिवार को डॉ अर्चना कुमारी द्वारा उपस्थित पंजी पर उपस्थिति दर्ज कर गायब होने की सूचना मिली. बताया जाता है कि किसी ने सीएस से शिकायत किया कि मातृ व शिशु अस्पताल में महिला चिकित्सक अर्चना कुमारी उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति दर्ज कर गायब हो गयी. उनकी जगह प्रशिक्षु यूनानी छात्र चिकित्सक महिलाओं का इलाज कर रही है. सीएस ने सूचना मिलने पर गंभीर हो गये. एक कर्मचारी काे भेज कर सत्यता की जांच करायी, जहां जांचोपरांत मामला सही पाया गया. सीएस ने उपस्थिति पंजी को काटते हुए अगले आदेश तक उनका वेतन रोकने का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही कहा कि इनकी उपस्थिति सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में बनेगा. उन्हाेंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच एक कमेटी बनाकर की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें