28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग लड़की को अगवा कर दुष्कर्म

पूर्व चौकीदार के पुत्र पर अपहरण करने का आरोप पीड़ित लड़की की मां ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी मेडिकल जांच कराने गयी पीड़िता को डराकर दस्तखत कराने का आरोप

पूर्व चौकीदार के पुत्र पर अपहरण करने का आरोप पीड़ित लड़की की मां ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी मेडिकल जांच कराने गयी पीड़िता को डराकर दस्तखत कराने का आरोप प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की का अपहरण कर सेवानिवृत चौकीदार के पुत्र ने चार दिनों तक दुष्कर्म कर कांटी में लाकर छोड़ दिया. आरोपी की मां ने पीड़िता को थाना पहुंचा कर फरार हो गयी. अब आरोपी पीड़िता के घर जाकर धमकी दे रहा है. आरोपी का पिता कांटी थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत था. पीड़िता की मां ने कांटी पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगा रही है. उसने एसएसपी से भी शिकायत की है. पीड़िता की मां ने बताया कि 30 मई को वह अपनी पुत्री के साथ जलावन लेकर घर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में सुनसान जगह पर उसको धक्का देकर उसकी नाबालिग पुत्री को पास के ही दो लड़काें ने चारपहिया वाहन से अगवा कर लिया. वह पूरे दिन बेटी की खोज में भटकती रही. पता नही चलने पर वह 31 मई को कांटी थाना पर जाकर अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की लिखित शिकायत दी, जिसमें पूर्व चौकीदार के दो पुत्र और एक चालक को नामजद किया. परंतु कांटी पुलिस नामजद को गिरफ्तार करने बजाये उल्टे उसे ही डांटती-फटकारती रही. दो जून को मेरे आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की गयी. प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना पर आरोपियों ने अपहृत लड़की को कांटी में छोड़ दिया. सूचना मिलने पर पुलिस लड़की को बरामद कर थाना ले आयी. उसके बाद पुलिस ने पीड़िता को 164 का बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट ले गयी. पीड़िता ने बताया कि कोर्ट द्वारा मेडिकल के आदेश पर पुलिस उसको हॉस्पिटल ले गयी, वहां मां को बाहर ही रोक दिया गया और उसको डरा-धमका कर कागज पर दस्तखत करवा लिया गया. केस उठाने का आरोपी दे रहा धमकी पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी केस उठाने के लिए बार-बार धमकी दे रहा है. पिछली रात भी आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए घर का फाटक तोड़ने पर आमादा था. आरोपी ने धमकी देते हुए कहा अभी बेटी को उठा कर ले गये थे़ अगर केस नहीं उठाया तो बहू को भी उठा कर ले जायेंगे. पुलिस से न्याय नहीं मिलता देख पीड़िता के साथ उसकी मां शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ एसडीओ पश्चिमी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता को मिलेगा न्याय : थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है. बयान दर्ज होने के बाद मेडिकल के लिए पीड़िता को भेजा गया. परंतु पीड़िता पहले मेडिकल के लिए तैयार नहीं हुई. अब फिर से मेडिकल के लिए तैयार हुई है, तब उसका पुनः मेडिकल कराया जायेगा. बताया कि पीड़िता के परिजन द्वारा फिर से किसी प्रकार की धमकी की सूचना नहीं दी गयी है. अपराधी कोई भी हो जांच कर पीड़िता को निश्चित रूप से न्याय दिलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें