28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काॅर्पियो, जेसीबी व ट्रैक्टर की होगी खरीद

नगर पंचायत की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

नगर पंचायत की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित रजौली. नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को मुख्य पार्षद मानती देवी के नेतृत्व स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई. इस दौरान नगर पंचायत पदाधिकारी राजेश, लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार, उप मुख्य पार्षद फिरोजा खातून, वार्ड संख्या एक की पार्षद जेबी देवी, वार्ड संख्या चां की पार्षद जीरिया देवी और वार्ड संख्या 10 के पार्षद संतोष वर्मा मौजूद रहे. लोकसभा चुनाव को लेकर लगायी गयी अचार संहिता के समाप्त होते ही विकास कार्यों में तेजी लायी जा रही है. नगर पंचायत पदाधिकारी राजेश ने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में नगर पंचायत कार्यालय में कार्यों की सुविधा के लिए एक स्कॉर्पियो के खरीदने पर मुहर लगी है. साथ ही एक छोटी जेसीबी व एक ट्रैक्टर खरीदना भी सुनिश्चित किया गया है. मुख्य रास्तों की सफाई पर चर्चा वहीं कार्यालय में मौजूद शौचालय के लिए सक्शन मशीन, पानी टंकी और चलंत शौचालय को निजी कार्यों के लिए भाड़े पर देने का निश्चय किया गया है, जबकि सरकारी कार्यों के लिए उक्त सभी संसाधन निःशुल्क उपलब्ध होंगे. नगर पंचायत क्षेत्र में सुबह के अलावे शाम की पाली में मुख्य रास्तों की सफाई को लेकर चर्चा की गयी है. नगर पंचायत पदाधिकारी ने कहा कि जल्द ही नगर पंचायत क्षेत्र में शाम की पाली में साफ-सफाई शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें