26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाभिमान के धनी व्यक्ति थे मुनेश्वरनाथ बाबू : कुलपति

संस्थापक की आदमकद प्रतिमा का किया गया अनावरण

गोह. गोह के ठाकुर बीड़ी सिन्हा जनता महाविद्यालय अकौना में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर कॉलेज संस्थापक सह पूर्व मंत्री ठाकुर मुनेश्वर नाथ सिंह की 26वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही ने की. इस दौरान मुख्य अतिथि के साथ-साथ आगंतुकों ने स्व सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक के सुपुत्र संजय सिंह चौहान ने की. सर्व प्रथम प्रतिमा के अनावरण के बाद विद्यालय के सचिव नरेंद्र कुमार ने अतिथियों को बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति डॉ शाही ने कहा कि ग्रामीण इलाके में कॉलेज की स्थापना कराना कोई साधारण बात नहीं है. ठाकुर मुनेश्वरनाथ बाबू जैसे महामानव ने इस असंभव कार्य को संभव कर दिखाया है. उन्होंने यह भी कहा कि स्व बाबू व्यक्तित्व के साथ स्वाभिमान के धनी व्यक्ति थे. वे शिक्षा के विकास के साथ युवाओं के प्रेरणास्त्रोत थे. उनका पूरा जीवन सादगी भरा था. उन्होंने विद्यार्थियों की भविष्य को सुरक्षित रखने एवं उनकी पढ़ाई के लिए 1979 में महाविद्यालय की नींव रखी थी. पूर्व मंत्री अवधेश सिंह ने कहा की स्व सिंह कॉलेज की स्थापना कर सभी लोगो के लिए प्रेरणास्रोत बने. उनके द्वारा किये गये कार्यों को कभी भुलाया नही जा सकता. वे हमेशा दूसरों की भलाई में लगे रहे. कार्यक्रम में उपस्थित विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, गोह के पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा, रफीगंज के पूर्व विधायक अशोक सिंह, पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम ने संबोधित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ अरविंद सिंह ने अभिनंदन पत्र से मुख्य अतिथि का स्वागत किया. मौके रजनीश कुमार उर्फ झुन्ना, संदीप सिंह, कोको नारायण शर्मा, उज्ज्वल सिंह, डॉ अमित कुमार सिंह अधिवक्ता, दीपक कुमार, प्रो विजय सिंह, प्रो संजय सिंह, प्रो पप्पू, विजय कुमार अकेला, पिंटू कुमार, कुंजन सिंह, प्रो मोहन शर्मा, सुनील शर्मा, पूर्व प्रमुख मुन्ना सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें