राजापाकर. राजापाकर प्रखंड के बैकुंठपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर राजापाकर थाना के सामने धरना-प्रदर्शन किया. राजापाकर थानाध्यक्ष ने सभी को समझा कर शांत कराया तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया. धरना प्रदर्शन के दौरान रीना देवी, सविता देवी, दीपक कुमार, दिनेश महतो, लक्ष्मीनिया देवी, रीता देवी, कंचन देवी, शिवजी महतो, लालपरी देवी, मोहन महतो, आनंदी महतो ने पुलिस से शिकायत की कि बैकुंठपुर गांव निवासी लखींद्र महतो की पत्नी महासुंदर देवी का अपने बगलगीर तुलसी महतो से पूर्व में विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद महासुंदर देवी ने उनलोगों को गवाही देने के लिए कहा था. गवाही देने से इंकार करने पर महासुंदर देवी, उसका पति पति लखींद्र महतो, पुत्र अमित कुमार, पुत्री अनामिका कुमारी उनलोगों के साथ गाली गलौज व मारपीट करते है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक, महुआ एसडीपीओ, राजापाकर थाना की पुलिस आदि से शिकायत की गयी थी. लेकिन दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. राजापाकर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है