16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी सेमेस्टर टू की परीक्षा जारी

वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत पीजी सेमेस्टर टू की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीसरे दिन जारी रही.

आरा.

वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत पीजी सेमेस्टर टू की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीसरे दिन जारी रही. परीक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंजाम किया गया था. परीक्षा को लेकर शनिवार को किसी भी परीक्षार्थी के कदाचार के आरोप में निष्पकासित करने की सूचना नही है.

नौ जून को 14 केंद्रों पर होगी आइटीआइ प्रारंभिक परीक्षा

आरा. रविवार को शहर के 14 केंद्र पर आइटीआइ प्रवेश परीक्षा -2024 की पहले चरण की परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए सारी पूरी कर ली गई है. यह परीक्षा एक पाली में सुबह 11 से 1:15 बजे तक होगी. परीक्षा में 6583 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व परीक्षार्थियों का प्रवेश वर्जित रहेगा. परीक्षा को लेकर एसबी कॉलेज, जैन कॉलेज, एसबी हाई स्कूल, महाराजा कॉलेज, हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू उच्च विद्यालय, टाउन प्लस टू उच्च विद्यालय, हर प्रसाद दास जैन स्कूल, राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय, मॉडल इंस्टीट्यूट प्लस टू विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय मीरगंज, डॉक्टर नेमीचंद्र कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय, हरखेन कुमार ज्ञान स्थली विद्यालय, श्री जैन कन्या पाठशाला और अमीरचंद्र कन्या विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने को लेकर जिला प्रशासन ने गाइड लाइन जारी कर दिया है. किसी भी हालत में परीक्षा केंद्रों पर कदचार नही होगी.

डॉ संजय कुमार त्रिपाठी फिर बने प्रभारी प्राचार्य

आरा. वीर कुंवर सिंह विवि के कुलसचिव द्वारा एक पत्र जारी कर डॉ संजय कुमार तिवारी के निलंबन को समाप्त करते हुए उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पुन सब डिविजनल गवर्नमेंंट डिग्री कॉलेज नौहट्टा के प्रभारी प्राचार्य के पद पर नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किया है. इसकी सूचना सभी पदाधिकारियों को दे दी गयी है.

प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन प्रकाशित करने का आदेश

आरा. वीर कुंवर सिंह विवि के छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ रणविजय कुमार सिंह ने कहा है कि वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत सभी अंगीभूत व संबंद्ध महाविद्यालय के प्रधानाचार्य स्नातक सत्र 2024- 28 सेमेस्टर वन कला, विज्ञान व वाणिज्य विषय संकाय में नामांकन को लेकर प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन प्रकाशित करने का आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि विवि के सभी महाविद्यालयों में प्रथम मेधा सूची ऑनलाइन पोर्टल पर प्रकाशित किया जा रहा है. उस सूची के आधार पर 8 जून से 14 जून तक शाम पांच बजे तक चयनित छात्र – छात्राएं प्रोसीड फॉर पेमेंट ऑप्सन पर क्लिक करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की इन्हें किस महाविद्यालयों में नामांकन शुल्क जमा करना है, नही तो किसी भी परिस्थिति में जमा शुल्क वापस नही किया जायेगा. उन्होंने कहा कि छात्र शुल्क जमा करने के बाद इंटर पास से संबंधित सभी आवश्यक अभिलेखों के साथ संबंधित महाविद्यालय में 15 जून को शाम चार बजे तक अपने प्रमाणपत्रों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करा ले. अन्यथा किसी भी स्थिति में नामांकन से वंचित होने पर सारी जवाबदेही संबंधित छात्र की होगी. उन्होंने कहा कि पंजीयर शुल्क एवं प्रयोगशाला शुल्क के अतिरिक्त एससी एसटी के छात्र – छात्राओं एवं सभी कोटी के छात्र -छात्राओं से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नामांकन मद में नही लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें