21.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला मजदूरों की समस्याएं दूर कराने की होगी पहल : जयमंगल

कोयला मजदूरों की समस्याएं दूर कराने की होगी पहल : जयमंगल

बेरमो. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बेरमो विधायक कुमार जयमंगल से ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित उनके आवास में मिला. श्री सिंह ने संगठन की मजबूती और मजदूर समस्याओं पर चर्चा की. आश्वस्त किया कि मजदूर हितों की रक्षा होगी. बेरमो कोयलांचल के कथारा, बीएंडके और ढोरी क्षेत्र की सभी परियोजनाओं, वाटर फिल्टर प्लांट, क्षेत्रीय अस्पताल, रीजनल अस्पताल, केंद्रीय अस्पताल, सभी परियोजनाओं के रेस्ट सेंटर व जलपान गृह का निरीक्षण जल्द शुरू करेंगे. मजदूरों के वेलफेयर में समझौता नहीं किया जायेगा. प्रबंधन की कमजोर इच्छा शक्ति का श्रमिकों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. परियोजना से लेकर मुख्यालय स्तर तक की समस्याओं की सूची बनाएं, इसे दूर कराने की दिशा में पहल की जायेगी. संगठन के पदाधिकारी मजदूरों की आवाज बने. जल्द ही सीसीएल के सभी क्षेत्रों में दौरा शुरू किया जायेगा और सीसीएल रीजनल समिति को पुनर्गठित कर मजबूत किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में सीसीएल सचिव व क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सीसीएल संगठन सचिव वेदव्यास चौबे, चंद्रशेखर प्रसाद, आशीष चक्रवर्ती, नसीम अख्तर, देवाशीष आश, अमनदीप सिंह, विजय यादव, प्रमोद यादव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें