29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरेन चौधरी हत्याकांड मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

सुरेन चौधरी की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या आम बगीचा के रखवाली करने के दौरान कर दी गयी थी.

प्रतिनिधि, अमदाबाद. प्रखंड के दिल्ली दीवानगंज गांव स्थित आम बगीचा में सुरेन चौधरी हत्याकांड के दो आरोपितों को अमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. रविवार की देर रात सुरेन चौधरी की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या आम बगीचा के रखवाली करने के दौरान कर दी गयी थी. घटना के बाद पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु के नेतृत्व में हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी. इस दौरान पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ने पीएसआई संजीत कुमार प्रसाद व अन्य पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली दीवानगंज व पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत हरिशचंद्रपुर थाना क्षेत्र से सटे एक बगीचे से सुरेन चौधरी हत्याकांड के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुरेन चौधरी हत्याकांड के दो आरोपित को पश्चिम बंगाल के हरिशचंद्रपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला खोपा काठी के रहने वाला मेहताब अली व नौवा पाड़ा गांव के पवन सिंह को थाना क्षेत्र के दिल्ली दीवानगंज व पश्चिम बंगाल के सीमा से सटे एक बगीचे से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है. इस मौके पर पुअनि इंद्रमणि महतो, पीएसआई जैकी कुमार इत्यादि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें