15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचारमुक्त होगी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा: डीएम

डीएम मनेश कुमार मीणा व एसपी जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की

प्रतिनिधि, कटिहार. स्थानीय विकास भवन सभागार में रविवार को होने वाली औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्वक वातावरण में कदाचार मुक्त आयोजित कराने को लेकर डीएम मनेश कुमार मीणा व एसपी जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की. बैठक में शामिल परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी सह ऑब्जर्वर, जोनल दंडाधिकारी सह गश्ती दल दंडाधिकारी, सुपर जोनल सह उड़नदस्ता दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक व संबंधित पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया. बैठक में डीएम व एसपी ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व केंद्राधीक्षकों को परीक्षा के दौरान पूरी तत्परता व निष्ठा के साथ तैनात रहते हुए कदाचार रहित परीक्षा संचालन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मुख्य द्वार पर करें सघनता से जांच: एसपी बैठक में एसपी ने सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि सभी महिला परीक्षार्थियों का महिला कर्मियों द्वारा महिला पुलिस की उपस्थिति में तथा पुरुष अभ्यर्थियों को पुरुष कर्मियों के द्वारा अच्छी से फ्रिसकिंग कि जाये, ताकि इस परीक्षा में किसी प्रकार के कदाचार की संभावना न रहे. एसपी ने संबंधित पुलिस पदाधिकारी को परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने व विधि व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात कराने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने सभी केद्राधीक्षक व मजिस्ट्रेट को अवगत कराया कि किसी भी परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को अपने साथ मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस, वाईटनर, इरेजर व ब्लेड इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं है. केंद्रों में 11:00 बजे से पूर्वाह्न से 1:15 बजे तक अपराह्न तक परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके लिए सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व अपने परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करना अनिवार्य है. निर्धारित समय अवधि के बाद किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दिया जायेगा. सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ वैध फोटो पहचान-पत्र व ई-प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है. इसके बिना किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. परीक्षार्थी को जूते पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. संबंधित अधिकारियों को दिये गये निर्देश बैठक में जानकारी दी गयी कि कटिहार जिले में कुल 10 केंद्रों पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसमें लगभग 3495 अभ्यर्थियों के उपस्थित होने की संभावना है. सभी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्वक वातावरण में कदाचार मुक्त आयोजित कराने के लिए पर्याप्त संख्या में नोडल पदाधिकारी, जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. साथ ही सभी परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार व परीक्षा कक्ष में सभी गतिविधियों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी के साथ जैमर की व्यवस्था की गयी है. परीक्षार्थियों के लिए सभी प्रकार के आवश्यक मूलभूत सुविधाएं यथा शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली, पंखा आदि की व्यवस्था की गयी है. बैठक में एसपी, अपर समाहर्ता सह पीजीआरओ, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, एसडीओ सदर, एसडीपीओ सदर, वरीय कोषागार पदाधिकारी, डीईओ के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी तथा सभी केंद्राधीक्षक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें