23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेती की नई तकनीक व बेहतर उत्पादन की दी जानकारी

ई-किसान भवन सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कर्मशाला का आयोजन

प्रतिनिधि, हसनगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कर्मशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीएओ रामनाथ चौधरी, जूट प्रसार पदाधिकारी नारायण मोहली, जूट वैज्ञानिक दिवाकर पासवान, कृषि वैज्ञानिक सुशील सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौजूद कृषकों को खेती की नई तकनीक व बेहतर उत्पादन पर जानकारी दी. जिला मुख्यालय से आये जूट वैज्ञानिक ने जूट की खेती पर किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जूट की खेती आज के दौर में नकदी व मुनाफे वाली खेती साबित हो रही है. जूट की फसल से चाय पत्ती तैयार करें. जो चायपत्ती कैंसर रोग में कारगर साबित हो रही है. वैज्ञानिकों की माने तो जूट से तैयार की गयी चायपत्ती से कैंसर समाप्त हो जाता है. साथ ही जूट ऐसी फसल है जिसका छिलका से लेकर पूरे पौधा मानव जीवन के उपयोग में आता है. बेकार कहीं जाने वाली संठी से कई प्रकार की मूर्तियां, बिस्कुट, चॉकलेट सहित अन्य सामग्रियां तैयार की जाती है. कृषि पदाधिकारी रामनाथ चौधरी ने मौजूद किसानों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए धान, बाजरा, मड़वा आदि की खेती की नई तकनीक की जानकारी दी. कृषकों को धान, मक्का, जीरो टिलेज, मुख्यमंत्री तीव्र बीज ग्राम आदि योजना, बीज की बोआई व कीट समस्या के संबंध में विस्तार से बताया गया. इस अवसर पर बीटीएम गोविंद कुमार, शेखर कुमार, मनोरंजन कुमार, किसान सलाहकार रविंद्र प्रसाद सिंह, भास्कर विश्वास, पूजा कुमारी, सरस्वती कुमारी, अनिता कुमारी, प्रगतिशील किसान में शीतल साह, केदार महतो, लक्ष्मी महतो, इदरीस, अनिल मंडल आदि किसान व कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें