19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम के बगीचा से अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद

मीनापुर अंचल अंतर्गत पानापुर थाना क्षेत्र के जामिन मठिया वार्ड 2 स्थित एक आम के बगीचा में शनिवार की सुबह अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.

सिवाईपट्टी थाना के मंगिया धर्मपुर का रहने वाला था किशनदेव शव के पास से एक कीटनाशक दवा की शीशी पड़ी मिली पानापुर.मीनापुर अंचल अंतर्गत पानापुर थाना क्षेत्र के जामिन मठिया वार्ड 2 स्थित एक आम के बगीचा में शनिवार की सुबह अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के मंगिया धर्मपुर निवासी रामचंद्र राय के लगभग 50 वर्षीय पुत्र किशनदेव राय के रूप में हुई है. अहले सुबह आम के बगीचा में शव को देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर की आवाज सुन आसपास के क्षेत्र के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए.सूचना पर पैक्स अध्यक्ष सोनेलाल सहनी, मुखिया प्रतिनिधि रुद्र प्रताप सिंह आदि ने इसकी सूचना पानापुर थाना को दी.सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.थाना प्रभारी ने शव का शिनाख्त कर मृतक के परिजन को इसकी सूचना दी. मृतक के परिजन भी सूचना मिलते ही उक्त जगह पर पहुंचे.पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एसकेएमसीएच भेजी. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के आम के बगीचे में एक अधेड़ की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की.मृतक के शव के पास ही एक कीटनाशक दवा की शीशी पड़ी मिली.शव की पहचान होने पर परिजन को बुला शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आवेदन के आधार पर कानून संगत कार्य किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें