मधुबनी/कलुआही . नरार ट्रेनिंग कॉलेज चौक के पास बीते शुक्रवार की रात पैंथर मोबाइल पुलिस पर हुए हमले के मामले में नयी बात खुलकर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार पैंथर पुलिस पर हुए हमले के दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की थी. पुलिस की ओर से भी हमले के दौरान लगातार फायरिंग की गयी. जिसमें एक अपराधी के घायल होने की बात सामने आयी है. मामले में शुक्रवार की देर रात ही तीन आरोपित को पुलिस ने राजनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. जिसमें एक आरोपित को गोली लगी है और वह घायल है. एसपी सुशील कुमार ने बताया है कि शुक्रवार की रात जयनगर पुलिस टीम को यह जानकारी मिली कि बीते दिनों दुल्लीपट्टी में लूटकांड के वांटेड अपराधी को नरार के पास देखा गया है. सूचना मिलते ही दो बाइक पर पैंथर के चार जवान अपराधी को पकड़ने के लिये निकले. जैसे ही पैंथर पुलिस के जवान नरार चौक पर आये, अचानक एक बाइक पर सवार तीन अपराधी लगातार पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे. जिसके जवाब में पैंथर के जवानों ने भी फायरिंग की. इस कार्रवाई में दो जवान गोली लगने से घायल हो गये. पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई किये जाने के बाद अपराधी बाइक से भाग निकले. जबकि घायल जवानों को इलाज के लिये मधुबनी लाया गया. रात में ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. देर रात पुलिस को यह जानकारी मिली की पुलिस के गोली से घायल एक अपराधी का राजनगर के किसी निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस छापेमारी कर घायल आरोपित सहित चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गोली लगने से घायल आरोपित का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इलाज रत आरोपित राजनगर थाना क्षेत्र का छोटू कुमार के रुप में पहचान किया गया है. मौके पर सदर अस्पताल पहुंचे डीएसपी विपल्व कुमार ने कहा कि पैंथर जवान पर गोली चलाने वाले तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि चौथे व्यक्ति की पहचान बाइक मालिक बताया जा रहा है. एक पैंथर जवान डीएमसीएच रेफर शराब तस्कर और पैंथर पुलिस के साथ हुई गोली बारी में दो पैंथर जवान को भी गोली लगी थी. जिसका इलाज एक निजी क्लिनिक मधुबनी में चल रहा है. जबकि एक पैंथर जवान को गंभीर स्थिति को डीएमसीएच रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है