13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका के पति का दिन दहाड़े अपहरण, पचास लाख की फिरौती की मांग

फुलचनिया- ललित लक्ष्मीपुर हाल्ट मुख्य सड़क पर वेंता मोड़ के समीप स्कार्पियो पर सवार चार अपराधियों ने दिन दहाड़े एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया है. अपराधी अपहृत व्यक्ति के मोबाइल से उनकी पत्नी को फोन कर पचास लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहा है.

खजौली. थाना क्षेत्र के फुलचनिया- ललित लक्ष्मीपुर हाल्ट मुख्य सड़क पर वेंता मोड़ के समीप स्कार्पियो पर सवार चार अपराधियों ने दिन दहाड़े एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया है. अपराधी अपहृत व्यक्ति के मोबाइल से उनकी पत्नी को फोन कर पचास लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहा है. इस मामले में अपहृत व्यक्ति की पत्नी अंबे कुमारी (बीआरसी में पदस्थापित शिक्षिका) ने खजौली थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने चार लोगों को नामजद किया है. दिये आवेदन में अंबे कुमारी ने कहा है कि वे कलुआही बीआपी में शिक्षिका के पद पर पदस्थापित हैं. हर दिन की भांति आज भी वे अपने पति अमित कुमार मिश्र के साथ बाइक से वापस लक्ष्मीपुर पंडा स्थित अपने घर वापस लौट रही थी. जैसे ही वे लोग फुलचनिया- ललित लक्ष्मीपुर हाल्ट मुख्य सड़क पर वेंता मोड़ के समीप पहुंचे, एक काले रंग के स्कार्पियो उनके बाइक के आगे रोक दिया. स्कार्पियों से चार लोग उतरे और पति पत्नी के साथ मारपीट करने लगे. चारों अपराधी मारपीट के बाद अमित मिश्र को जबरन स्कार्पियो में लेकर चले गये. कुछ देर बाद अपहृत अमित मिश्र के फोन से शिक्षिका अंबे कुमारी को फोन किया गया और पचास लाख रुपये लेकर सुपौल आने को कहा गया है. अपराधियों ने धमकी दी है कि यदि फिरौती की रकम नहीं दी गयी तो अमित मिश्र की हत्या कर दी जायेगी. अपहरण के बाद नकाबपोश अपराधी बाबूबरही की ओर भाग निकले. घटना को लेकर शिक्षिका ने लिखित आवेदन खजौली थाना को दिया है. उन्होंने आवेदन में रुद्रपुर थाना क्षेत्र के पुरसौलिया गांव निवासी नरेश साफी, खजौली थाना क्षेत्र के ठाहर गांव निवासी बीरु साफी, रुद्रपुर थाना क्षेत्र के पुरसौलिया गांव निवासी रुपेश यादव, रुद्रपुर थाना क्षेत्र के निवासी शंकर कुमार यादव को आरोपित किया है. सूचना पर पुलिस हरकत में आ गयी है. अपहरणकर्ता की धर पकड़ को लेकर मधुबनी जिला पुलिस टेक्नीशियन पुलिस एवं खजौली थाना पुलिस के सहयोग से मोबाइल लोकेशन ट्रेस निकालकर सभी थाना पुलिस को एलर्ट कर दिया है. वही थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि जिला पुलिस टेक्नीशियन सेल की मदद से अपहरण कर्ता को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है. साथ ही मामले की व्यापक तौर पर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें