दुर्गापुर. शहर के वार्ड 26 के एबीएल इलाका स्थित भाजपा का अस्थायी कार्यालय आग में जल कर खाक हो गया. खबर पाते ही दमकलकर्मी एक इंजन के साथ वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. घटना को लेकर भाजयुमो के उपाध्यक्ष तरुण दास का आरोप है कि यह आग लगी नहीं, बल्कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने रात के अंधेरे में लगायी है. इस भाजपा कार्यालय का उद्घाटन कुछ वर्ष पहले पार्टी नेता जितेंद्र तिवारी ने किया था. इस पार्टी कार्यालय को दो बार जलाने की कोशिश हो चुकी है. पहली बार वर्ष 2021 में तृणमूल कांग्रेस के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद यहां आग लगायी गयी थी. उसके कुछ दिन बाद जितेंद्र तिवारी ने फिर यह पार्टी कार्यालय खुलवाया था. आरोप है कि तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा ऑफिस में आग लगायी है. हालांकि आरोप को तृणमूल ने सिरे से नकार दिया है. भाजपा की ओर से इस बाबत थाने में शिकायत की गयी है. उधर, तृणमूल के श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी के नेता दीपांकर लाहा ने कहा कि भाजपा के पार्टी कार्यालय में आग से तृणमूल का वास्ता नहीं है. यह भाजपा में अंतर्कलह का नतीजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है