लाइव अपडेट
मिस्ट्री रूम में लगी आग
दिल्ली के कनॉट प्लेस के एम ब्लॉक स्थित मिस्ट्री रूम में लगी आग. दुकान के अंदर फंसे एक व्यक्ति को दमकलकर्मियों की मदद से बचाया गया. आग से कितना नुक्सान हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
मैं संसद में आपकी आवाज बनूंगा, राहुल गांधी ने ‘नीट परीक्षा विवाद’ के बीच छात्रों से कहा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी)’ मेडिकल प्रवेश परीक्षा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नए कार्यकाल के लिए मोदी के शपथ लेने से पहले ही परीक्षा में कथित ‘‘अनियमितताओं’’ के कारण 24 लाख से अधिक छात्रों को नुकसान पहुंचा है. मैं संसद में छात्रों की आवाज बनूंगा.
चंद्रबाबू नायडू रामोजी राव के अंतिम संस्कार में हुए शामिल
टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू हैदराबाद में ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
watch | Telangana: TDP chief N Chandrababu Naidu attends the last rites of Eenadu & Ramoji Film City founder Ramoji Rao, in Hyderabad.
— ANI (@ANI) June 9, 2024
(Visuals source: I&PR, Government of Telangana) pic.twitter.com/x6JHDkJNaB
वेद लाहोटी 360 में से 355 अंक हासिल कर अव्वल रहे
आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई-एडवांस्ड के परिणाम घोषित कर दिए गये हैं. आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी 360 में से 355 अंक हासिल कर अव्वल रहे. आईआईटी बंबई जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल छात्राओं में शीर्ष स्थान पर रहीं.
आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई-एडवांस्ड के नतीजे घोषित किए गए
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रवेश के लिए जेईई-एडवांस्ड के नतीजे घोषित कर दिए हैं.
अदन की खाड़ी में मालवाहक जहाज पर मिसाइल से हमला
अदन की खाड़ी में एंटीगुआ और बारबुडा के झंडे वाले एक मालवाहक पोत पर संदिग्ध रूप से यमन के हूती विद्रोहियों ने हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निजी सुरक्षा कंपनी ‘एम्ब्रे’ ने बताया है कि मिसाइल जहाज के आगे के हिस्से पर गिरी जिससे उसमें आग लग गई लेकिन जहाज पर सवार लोगों ने आग पर काबू पा लिया.
मोदी ने महात्मा गांधी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट पर रविवार सुबह श्रद्धांजलि अर्पित की. आपको बता दें कि मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने वाले हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान मोदी और उनके मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाने का काम करेंगी.
शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर 1100 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात
DCP ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने जानकारी दी कि आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. करीब 1100 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. हमने ट्रैफिक एडवाइजरी भी अपलोड करने का काम किया है.
watch दिल्ली: DCP ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने कहा, "आज शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर हमने व्यापक इंतजाम किए हुए हैं। करीब 1100 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है...हमने ट्रैफिक एडवाइजरी भी अपलोड कर दी है..." pic.twitter.com/yMbaKFAaz9— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की
राजघाट में गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नरेंद्र मोदी आज सुबह बीजेपी के दिग्गज नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पहुंचे और उन्होंने वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इन स्मारकों पर मोदी के पहुंचने के कारण वहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक नजर आए. मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जो देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों का स्मारक है.
PM Modi Shapath Grahan in hindi : मोदी ने महात्मा गांधी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट पर रविवार सुबह श्रद्धांजलि अर्पित की. आपको बता दें कि मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने वाले हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान मोदी और उनके मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाने का काम करेंगी.
मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की
राजघाट में गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नरेंद्र मोदी आज सुबह बीजेपी के दिग्गज नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पहुंचे और उन्होंने वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इन स्मारकों पर मोदी के पहुंचने के कारण वहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक नजर आए. मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जो देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों का स्मारक है.
मोदी ने महात्मा गांधी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट पर रविवार सुबह श्रद्धांजलि अर्पित की. आपको बता दें कि मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने वाले हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान मोदी और उनके मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाने का काम करेंगी.
शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर 1100 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात
DCP ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने जानकारी दी कि आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. करीब 1100 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. हमने ट्रैफिक एडवाइजरी भी अपलोड करने का काम किया है.
watch दिल्ली: DCP ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने कहा, "आज शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर हमने व्यापक इंतजाम किए हुए हैं। करीब 1100 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है...हमने ट्रैफिक एडवाइजरी भी अपलोड कर दी है..." pic.twitter.com/yMbaKFAaz9— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
शपथ ग्रहण समारोह से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए सदाव अटल पहुंचे. वह आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
watch | Delhi: PM-designate Narendra Modi arrives at Sadaiv Atal to pay tribute to former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee, ahead of his swearing-in ceremony, to be held today at Rashtrapati Bhawan.
— ANI (@ANI) June 9, 2024
He will take the Prime Minister's oath for the third consecutive term,… pic.twitter.com/fS2L4Y0hO3
पीएम मोदी आज लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ
नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के सात देशों के नेता शामिल होते नजर आएंगे.
शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली में हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर आज अपराह्न तीन बजे से रात 11 बजे तक हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध रहेगा.
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद ओडिशा में मुख्यमंत्री का चयन कर सकती है बीजेपी
बीजेपी का संसदीय दल रविवार को यानी आज नरेंद्र मोदी के तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री का चयन कर सकता है.