प्रतिनिधि, पतरातू
पतरातू लेक रिसोर्ट में शनिवार को पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने सेमिनार का आयोजन किया. सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव व अन्य अतिथियों ने किया. अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने की. सेमिनार में राज्य के विभिन्न जिलों के निजी स्कूलों के निदेशक, प्राचार्य व शिक्षक शामिल थे. सेमिनार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, आरटीइ एक्ट से निजी विद्यालयों को होने वाली समस्याओं व उसके निदान, संगठनात्मक विस्तार व कार्य योजना, सामाजिक गतिविधियों के तहत प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करने, पर्यावरण को लेकर जन जागरण अभियान चलाने, प्लास्टिक के इस्तेमाल के दुष्प्रभाव, सड़क सुरक्षा व ड्रग्स के कुप्रभाव आदि विषयों पर चर्चा की गयी. सेमिनार में मुख्य अतिथि मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य के पूर्व सरकारों ने निजी विद्यालयों के साथ जो अन्याय किया था, उसे हमारी सरकार ठीक करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने निजी स्कूलों के शिक्षकों से कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक व नैतिक शिक्षा भी दें. आयोजन को सफल बनाने में एसोसिएशन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है