10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक महीने के अंदर लक्ष्य के अनुरूप लगाएं शत प्रतिशत सोलर लाइट : डीएम

समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में डीएम यशपाल मीणा ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी बीडीओ और सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि एक महीने के भीतर लक्ष्य के अनुरूप गांव में सोलर स्ट्रीट लगवाना सुनिश्चित करें.

हाजीपुर. समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में डीएम यशपाल मीणा ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी बीडीओ और सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि एक महीने के भीतर लक्ष्य के अनुरूप गांव में सोलर स्ट्रीट लगवाना सुनिश्चित करें. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले की 278 पंचायत के गांव में वर्ष 2023-24 तक कुल 22240 सोलर स्ट्रीट लाइट के लक्ष्य के विरुद्ध 6084 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाये जा चुके हैं. बताया गया कि स्वच्छ ग्राम समृद्ध ग्राम, निश्चय के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना से सभी गांव में रोशनी के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाना है. डीएम ने एक महीने के अंदर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सोलर लाइट लगवाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में डीएम ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने विभाग की योजना का लगातार मॉनीटरिंग करते रहे और ससमय इसे पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें