23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीप महायज्ञ के साथ संस्कारशाला शिविर का समापन

अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा पिछले छह दिनों से तिरंगा चौक स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण चल रहे बाल संस्कारशाला शिविर का समापन दीप महायज्ञ के साथ हो गया.

गिरिडीह. अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा पिछले छह दिनों से तिरंगा चौक स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण चल रहे बाल संस्कारशाला शिविर का समापन दीप महायज्ञ के साथ हो गया. इस अवसर पर महिला मंडल की उर्मिला बरनवाल ने कहा कि इस बाल संस्कारशाला शिविर आयोजन का उद्देश्य नन्हें-मुन्ने बच्चों में कम उम्र में ही संस्कार की प्रवृत्ति जागृत करना है, ताकि बच्चे भविष्य में गलत दिशा की ओर और गलत आदतों के शिकार ना हों. उन्हें समझाया गया कि अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए किन-किन सूत्रों का अपनाना है, जिससे उनका जीवन सही मार्ग पर चल सके. इन छह दिनों में प्रत्येक दिन अलग-अलग सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग के बच्चों के प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. इसमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, मंत्र लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, योग व्यायाम प्रतियोगिता, फैशन ड्रेस प्रतियोगिता हुई. समापन के अवसर पर दोनों वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को प्रमाण पत्र, उपहार व वेदमूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य रचित साहित्य एवं स्टीकर देकर प्रोत्साहित किया गया. गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह के मुख्य प्रबंधक कामेश्वर सिंह ने कहा कि गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह में इस तरह का आयोजन लगातार किया जायेगा. साथ ही युवा जागरण शिविर का भी आयोजन किया जायेगा, ताकि हमारे देश के युवा अपने कॅरियर के साथ-साथ व्यक्तित्व एवं चरित्र का निर्माण कर सके. अंत में 101 दीपक जलाकर वेदमंत्र गायत्री एवं महामृत्युंजय मंत्र से आहुतियां प्रदान कर सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. मौके पर सुमन गुप्ता, अर्चना देवी, पार्वती बरनवाल, कंचन सिन्हा, पुष्पा शक्ति, पूनम बरनवाल, पूनम राम, पूनम गुप्ता, वीणा गुप्ता, शीला देवी, शशि बरनवाल, उमा गुप्ता, मधु चौरसिया आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें