30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान मित्रों को मिली जांच के लिए मिट्टी संग्रह की जिम्मेदारी

बेंगाबाद के कृषि व आत्मा विभाग ने शनिवार को किसान मित्रों को प्रशिक्षण दिया. प्रखंड के विभिन्न गांवों से आये किसान मित्रों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की जानकारी दी गयी.

बेंगाबाद.

बेंगाबाद के कृषि व आत्मा विभाग ने शनिवार को किसान मित्रों को प्रशिक्षण दिया. प्रखंड के विभिन्न गांवों से आये किसान मित्रों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की जानकारी दी गयी. बताया कि अभी खेती का समय आ रहा है. इस स्थिति में किसानों को सहयोग करने की जिम्मेदारी विभाग की है. विभाग से जुड़े सक्रिय किसान मित्र किसानों के खेतों से मिट्टी संग्रह करेंगे. संग्रह की गयी मिट्टी को जांच में भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट के अनुसार किसानों को खेती के लिए आवश्यक सुझाव भी दिया जायेगा. कहा मिट्टी के जरूरत के हिसाब से जब किसान उर्वरक का इस्तेमाल करेंगे, तो उन्हें ज्यादा लाभ मिलेगा. किसान मित्रों को इस कार्य में जुट जाने की बात कही गयी. वहीं, मोटे अनाज की खेती को लेकर भी मंत्रणा की गयी. बताया गया कि मोटे अनाज के लिए ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए ऊपरी जमीन उपयुक्त है. किसान अधिक से अधिक मोटे अनाज की खेती करें, इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रूबी कुमारी, बीटीएम रजनीश कुमार, एटीएम रुखसार परवीन, सुबोध कुमार, गौतम कुमार राय, रिंकी यादव, महबूब अंसारी, मनोज जेम्स मुर्मू, मकबूल अंसारी, रघुनाथ प्रसाद वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें