13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजूडीह में एचटी तार की चपेट में आने से हाइवा जला, करंट से राहगीर की मौत

आक्रोशित लोगों ने शव नहीं उठने दिया, सीओ ने दिया मुआवजे का भरोसा

चंदनकियारी.

भोजूडीह ओपी क्षेत्र के मानपुर संथालडीह मुख्य पथ के महथा पाड़ा के समीप 11 हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक हाइवा धू-धू कर जल गया. वहीं घटनास्थल पर गिरे 11 हजार वोल्ट प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आने से एक राहगीर की मौत हो गयी. मृतक भोजूडीह के चिटाकुल्ही निवासी स्व. सारू बाउरी का पुत्र रमेश बाउरी(48 वर्ष) था. घटना शनिवार रात आठ बजे की है.

मिली जानकारी के अनुसार भोजूडीह से संथालडीह की ओर जा रहे हाइवा (जेएच 10बीयू 4852) की चपेट में आने से महथा पाड़ा के निकट नीचे की ओर झूलता 11 हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार टूट गया. चालक, उपचालक ने किसी तरह वाहन से कूद जान बचायी. उसके बाद देखते ही देखते हाइवा धू-धू कर जलने लगा. उसी समय रोड पर पड़े तार की चपेट में आ जाने से चिटाकुल्ही निवासी रमेश बाउरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर बिजली विभाग को फोन कर बिजली कटवायी. स्थानीय लोगों की सूझ-बूझ से काम लिया बड़ी घटना टल गयी. क्योंकि घटना के बाद आसपास के घरों के लोग भी तार की चपेट में आ सकते थे. इसके बाद घटनास्थल पर भीड़ जुट गई. घटना के बाद लोग बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने कहा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटना घटी है. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि गांव में कई जगह विद्यूत तार काफी नीचे झूल रहे हैं. आये दिन घटना घटती रहती है. विभाग को इसके पूर्व झूलते तार को दुरुस्त करने को लेकर कई बार बोला गया था, परंतु विभाग के कानों जूं तक नही रेंगी. खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव को उठाने नहीं दिया था. इसकी सूचना पर चंदनकियारी सीओ रवि कुमार आनंद घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार व ग्रामीणों से वार्ता की. सीओ ने मृतक के परिजन को आपदा प्रबंधन से चार लाख रुपया मुआवजा व सरकारी नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का लिखित आश्वासन दिया. हालांकि समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल से शव नहीं उठा था.

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल :

घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक रमेश बाउरी मजदूर था. घर में बेटी दामाद आये हुए थे. रमेश बाउरी बाजार से घर लौट रहा था. वह अपने पीछे एक 22 वर्षीय पुत्र और दो शादीशुदा पुत्री छोड़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें