संवाददाता, चाईबासा समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न विभागों की विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन प्रगति की क्रमवार समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया कि चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति के बाद आदर्श आचार संहिता जिले में अब लागू नहीं है. सभी विभागों के प्रधान अपने विभाग अंतर्गत संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में पूर्ण रूप से कार्य करते हुए प्रगति लाने का कार्य करें. बैठक में उपायुक्त ने क्रमवार राजस्व विभाग अंतर्गत निबंधन एवं भूमि सुधार, दाखिल खारिज नामांतरण की अद्यतन प्रगति, म्यूटेशन रिपोर्ट, लैंड डिमार्केशन रिपोर्ट व निशुल्क भू- हस्तांतरण के मामले सहित मनरेगा, पोटो हो खेल विकास योजना, बिरसा सिंचाई संवर्धन योजना, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर आवास योजना के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं, जिला पंचायती राज कार्यालय की समीक्षा के दौरान सभी पंचायत में बायोमीट्रिक अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. जिला आपूर्ति विभाग की समीक्षा के बाद न्यूनतम प्रदर्शन वाले प्रखंड को लेकर आपूर्ति पदाधिकारी को समय पर राशन का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार मीणा, अर्णव मिश्रा, कमलेश्वर नारायण आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है