डुमरिया. डुमरिया प्रखंड की अस्ताकोवाली पंचायत के पंचायत समिति सदस्य भागाबेड़ा गांव निवासी लोधेया हांसदा(40) की सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की रात मौत हो गयी. दुर्घटना के संबंध में मृतक की पत्नी पानमुनी हांसदा(35) ने डुमरिया थाना में लिखित आवेदन दिया है. उसने बताया कि दोनों पति-पत्नी बाइक से जादूगोड़ा के राहमदा के मेहमान घर से बच्चे के नामकरण कार्यक्रम में भाग लेकर घर लौट रहे थे. घर पहुंचने के कुछ ही किमी दूर बड़ाबोतला तथा चाकड़ी के बीच गाडुभांगा के समीप पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को धक्का मार दिया. जिससे अनियंत्रित होकर बाइक सीधे एक पेड़ से जा टकरायी.इससे हमदोनों घायल हो गये. घायलावस्था में राहगीर व ग्रामीणों ने रात को डुमरिया सीएचसी पहुंचाया. सीएचसी में प्रभारी चिकित्सक डॉ शायबा सोरेन ने लोधिया सोरेन को मृत घाषित कर दिया. रास्ते में ही दम तोड़ देने के कारण डुमरिया सीएचसी के रजिस्टर में अंकित नहीं किया गया. परिजन उसे रात को ही घर ले गये. जबकि उसकी पत्नी का इलाज सीएचसी में किया गया. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष भागत बास्के एवं उदय मुर्मू को जानकारी मिलने पर सुबह फिर लोधिया के शव को डुमरिया सीएचसी ले आये. डुमरिया पुलिस सीएचसी पहुंची. डुमरिया पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराया गया. सूचना पाकर सभी मुखिया, पंसस, जेएमएम के तमाम नेता लोधिया के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. डुमरिया के बीडीओ ने पंसस के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग किया. पोटका विधायक संजीव सरदार ने भी घटना पर दुख जताते हुए शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी. प्रमुख गंगामनी हांसदा भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंची तथा घटन पर दुख जताया. मृतक के पिता का पूर्व में देहांत हो चुका है. लोधिया हांसदा का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है