राउरकेला. स्मार्ट सिटी राउरकेला का तापमान एक बार फिर बढ़ने लगा है. शुक्रवार को जहां शहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था, वहीं शनिवार को यह 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले एक सप्ताह की बात करें तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया था, लेकिन एक बार फिर शुक्रवार को तापमान 40 डिग्री पहुंचा और फिर शनिवार को इसमें और बढ़ोतरी हुई. एक सप्ताह पहले तक शहर में भीषण गर्मी ने आफत की स्थिति बना दी थी. सुंदरगढ़ जिले में इसका खासा असर देखने को मिला था. हालात ऐसे हो गए थे कि राज्य सरकार की तीन सदस्यीय समिति ने स्थिति की समीक्षा की थी. वहीं प्रशासन की ओर से शहरभर में प्रचार कराया गया था कि दोपहर के समय जरूरी नहीं हो, तो घर से बाहर नहीं निकलें.
दिन में चल रहा निर्माण कार्य
गर्मी और लू से लोगों की रक्षा करने के लिए राज्य सरकार की ओर से दिन के 11 से तीन बजे तक निर्माण कार्य बंद रखने का निर्देश दिया गया है. लेकिन शहर के कई इलाकों में कड़ी धूप के बावजूद मजदूरों को निर्माण समेत अन्य कार्यों में नियोजित देखा जा सकता है. शनिवार को शॉ मिल चौक के पास दोपहर के समय कड़ी धूप और उमस के बीच मजदूरों को काम करते देखा गया. दरअसल राउरकेला में लू लगने से आधा दर्जन से अधिक मौतों की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद प्रशासन की ओर से दोपहर के समय निर्माण कार्य नहीं करने का निर्देश जारी किया गया था.
ऐसा रहा मौसम
अधिकतम तापमान: 40.4 डिग्री सेल्सियसन्यूनतम तापमान: 28.8 डिग्री सेल्सियस
आर्द्रता अधिकतम: 74 फीसदीआर्द्रता न्यूनतम: 49 फीसदी
और बढ़ सकता है तापमान
मौसम विभाग के अनुसार तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही किसी भी समय मॉनसून भी दस्तक दे सकता है. मॉनसून प्रवेश करने के बाद तापमान में गिरावट होगी. जब तक मॉनसून का प्रवेश नहीं होता है, तब तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है