21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना : 15 जून तक अचूक रूप से जमा करने का निर्देश

मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना मद अंतर्गत विभाग द्वारा आवंटित राशि से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) ने नाराजगी जाहिर की है.

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना मद अंतर्गत विभाग द्वारा आवंटित राशि से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) ने नाराजगी जाहिर की है. यह वित्तीय वर्ष 2023-24 का मामला है. मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को राज्य के विभिन्न स्थानों का परिभ्रमण कराने के लिए सरकार ने 36 लाख 60 हजार रुपये की राशि का आवंटन किया है. प्राप्त राशि जिले के 183 उत्क्रमित और उच्च विद्यालयों को 20 हजार रुपये की दर से बैंक खाते में दी गई थी. परंतु अब तक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा उक्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया गया है, जो अत्यंत ही खेदजनक है. इसको लेकर उक्त अवधि का लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के योजना एवं लेखा संभाग के लिपिक राम नरेश पंडित को नामित किया गया है. साथ ही उपयोगिता के रूप में व्यय की गई राशि का मूल अभिश्रव, बस में विद्यालय का बैनर लगा फोटो के साथ 15 जून तक अचूक रूप से जमा करने का निर्देश दिया गया है. सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों में शैक्षणिक और मानसिक दोनों विकास होता है. जिन चीजों को बच्चे किताबों में पढ़ कर स्मरण में नहीं रख पाते हैं उन्हें भ्रमण के दौरान देखकर उन चीजों को वह अपने अंदर सहेज लेते हैं. इस योजना से न सिर्फ बच्चों में पढ़ाई के प्रति ललक जगती है, बल्कि धार्मिक स्थलों के दर्शन से उनका मनोभाव भी धार्मिकता की ओर झुकता है. जिससे उनके अंदर बुराइयों का नाश हो जाता है. खासकर सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले ऐसे बच्चे जिनके अभिभावकों की माली हालत ठीक नहीं रहने के कारण वे बच्चों को भ्रमण नहीं करा पाते हैं. वैसे बच्चे भी इस योजना के माध्यम से ऐतिहासिक एवं दर्शनीय धरोहर को देखकर वे कुंठित होने से बच जाते हैं.

इन उच्च विद्यालयों की राशि लंबित

समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत श्री कृष्णा उच्च विद्यालय जितवारपुर, संत कबीर उच्च विद्यालय हरिशंकरी, प्रभावती राम दुलारी इंटर विद्यालय कर्पूरीग्राम, सिंघिया प्रखंड में बीएनबी उच्च विद्यालय बंगरहट्टा, दुर्गा कन्या उच्च विद्यालय सिंघिया, उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत एमएनडी उच्च विद्यालय रायपुर, डा. आरएल उच्च विद्यालय पचपैका, सर्वोदय उच्च विद्यालय चांदचौर मथुरापुर, आरआर उच्च विद्यालय चैता, कल्याणपुर प्रखंड के एमएफडीएस उच्च विद्यालय सोरमार बघला, एसआरबी उच्च विद्यालय ध्रुवगामा, पटोरी प्रखंड अंतर्गत आरकेटी प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय इमनसराय, जीवनी उच्च विद्यालय, हसनपुर प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मंगलगढ़, केसी उच्च विद्यालय पटसा, न्यू इंडिया सुगर मिल उच्च विद्यालय हसनपुर रोड, एसकेभीपीएस उच्च विद्यालय नयानगर, विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय बढ़ौना, कारी सिंह उच्च विद्यालय गढ़सिसई, विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत लड्डू लाल आदर्श उच्च विद्यालय सिरसी, खानपुर प्रखंड के राजकीय उच्च विद्यालय भोरेशाहपुर, सरायरंजन प्रखंड के उच्च विद्यालय सरायरंजन, पूसा प्रखंड के किसान उच्च विद्यालय मोरसंड, आरकेजी बालिका उच्च विद्यालय वैनी, वारिसनगर प्रखंड के एसडीपी इंटर विद्यालय गोही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें