24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस की चार सीटों पर हार की जदयू करेगा समीक्षा, बनायेगा रणनीति

राज्य में लोकसभा चुनाव में चार सीटों के हारने के कारणों की जदयू समीक्षा करेगा. यह समीक्षा केंद्रीय मंत्रिमंडल गठन के तुरंत बाद बड़े नेताओं के वापस राजधानी पटना लौटने के बाद होगी.

संवाददाता, पटना राज्य में लोकसभा चुनाव में चार सीटों के हारने के कारणों की जदयू समीक्षा करेगा. यह समीक्षा केंद्रीय मंत्रिमंडल गठन के तुरंत बाद बड़े नेताओं के वापस राजधानी पटना लौटने के बाद होगी. इस दौरान हार के कमियों की जानकारी जुटाकर समस्या का समाधान करेगा. इसका मकसद हारे हुए लोकसभा क्षेत्रों की विधानसभा सीटों पर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना है.सूत्रों की मानें तो जदयू ने जिन चार सीटों पर चुनाव हारा है उसके बारे में पार्टी को पूर्ण विश्वास था कि सभी चारों सीटों पर पार्टी की जीत होगी. इन चार लोकसभा सीटों में किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और जहानाबाद सीट शामिल हैं. इन सभी चारों सीटों पर जीत के लिए पार्टी ने अपना पूरा दमखम लगाया था. इन चार में से तीन सीटें जदयू की सीटिंग रही थी. पिछले लोकसभा चुनाव में जहानाबाद सीट की जीत भले ही कम वोटों से हुई, लेकिन पूर्णिया और कटिहार सीट पर पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल की थी. किशनगंज सीट पर 2019 का चुनाव हारने के बाद पार्टी वहां इस बार भी जीत दर्ज करने में असफल रही. इस संबंध में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि इस समय वे दिल्ली में हैं. वहां से एक-दो दिन में वापस पटना लाैटेंगे. इसके बाद सभी चार सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की हार की विस्तृत समीक्षा की जायेगी. सूत्रों का कहना है कि चार लाेकसभा क्षेत्रों में हार-जीत का असर उस क्षेत्र की कम से कम 25 विधानसभा सीटों पर पड़ने की संभावना होती है. हालांकि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में भी पार्टी नेताओं की समझ विकसित हो चुकी है. ऐसे में किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और जहानाबाद लोकसभा सीट पर हार की समीक्षा के बाद जदयू कमियों का पता लगाकर समाधान का प्रयास करेगा. यहां पार्टी नेताओं को अधिक मेहनत कर अपनी खोयी जमीन वापस पाने की तैयारी करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें