24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटक सुविधाओं का होगा विकास : नीतीश मिश्र

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा है कि राज्य में पर्यटक सुविधाओं का विकास होगा.

मंत्री ने विभागीय कामकाज की समीक्षा की, नये होटल भी बनाये जायेंगे संवाददाता,पटना पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा है कि राज्य में पर्यटक सुविधाओं का विकास होगा. पुराने होटलों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर नये होटल भी बनाये जायेंगे.शनिवार को पर्यटन निदेशालय सभागार में पर्यटन मंत्री ने विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की.पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने विभाग की योजनाओं और कार्यों से संबंधित जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी.इस दौरान मंत्री ने कहा कि बिहार अपनी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं, विरासतों तथा सभी धर्मों के पवित्र स्थलों के केंद्र के रूप में पर्यटन मानचित्र पर पहचान बना चुका है. पर्यटकों को परिभ्रमण में किसी तरह की कठिनाई उत्पन्न न हो, उनकी संख्या लगातार बढ़े, इसके लिए विभाग प्रयत्नशील है. पर्यटन संपदाओं से समृद्ध इस प्रदेश में पर्यटन उद्योग की असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा, सहयोग एवं यात्रा परिभ्रमण उल्लासमय हो, इस दिशा में पर्यटन विभाग लगातार प्रयासरत है. सचिव ने मंत्री को जानकारी देते हुए कहा कि विभाग के द्वारा गया में कॉरिडोर और धर्मशाला निर्माण, पुनौराधाम में भव्य माता जानकी मंदिर का निर्माण, देवकुली धाम, शिवहर में मंदिर परिसर निर्माण के साथ केसरिया में स्तूप के सदृश बौद्ध प्रतिकृतियों के निर्माण के लिए निविदा प्रकिया शीघ्र शुरू होने वाली है. इसके साथ ही पर्यटन विभाग के अंतर्गत प्रदेशभर में निर्मित होटलों का जीर्णोद्धार कराने की योजना पर काम चल रहा है. आवश्यकता पड़ने पर वर्तमान होटल के बगल में नये होटल भी बनाये जाने हैं. मौके पर पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय, पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर, महाप्रबंधक अभिजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें