24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकंदरपुर में केबल में लगी आग, चार घंटे बिजली ठप, वोल्टेज में उतार-चढ़ाव से भी परेशानी

सिकंदरपुर में फिर से शनिवार को केबल में आग लग गयी और चार घंटे से ज्यादा देर तक एक ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति ठप रही.

तपती गर्मी के चलते 12 पीएसएस के विभिन्न फीडर के अर्थिंग में सुबह-शाम दिया जा रहा है पानी

वरीय संवाददाता, भागलपुरसिकंदरपुर में फिर से शनिवार को केबल में आग लग गयी और चार घंटे से ज्यादा देर तक एक ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति ठप रही. गर्मी से लोग परेशान रहे. परेशानी इस बात को लेकर भी हुई, जब लगातार शिकायत के बाद भी उस ट्रांसफॉर्मर के एक फेज की लाइन के वोल्टेज में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा. कंसटेंट वोल्टेज नहीं मिलने से लोगों ने घरों की बिजली बंद रखी. यानी, बिजली रहते इसका उपयोग नहीं कर सके. इधर, शहरी क्षेत्र में और ज्यादा स्थिति खराब रही. तपती गर्मी में बिजली के बड़े-बड़े ट्रांसफार्मर के अर्थिंग में पानी का छिड़काव कर ठंडा किया जाता रहा. बावजूद, इसके वेल्टेज की समस्या बनी रही. इंजीनियर का कहना है कि पारा बढ़ने के बाद केबल में आग लगती है. इससे बार-बार ट्रिपिंग की समस्या, लो-वोल्टेज की समस्या आती है. शहर में 12 पीएसएस हैं, जिनमें कई फीडर हैं. मायागंज पीएसएस में चार फीडर हैं, जिनमें मायागंज, बीएमसीएच, हॉस्पिटल और आदमपुर फीडर हैं. यहां गर्मी में बढ़ते तापमान को देखते हुए सुबह व शाम में पानी दी जा रही है. पीएसएस में 5 डिग्री तापमान अधिक रहता है. शनिवार को पीएसएस का तापमान 45 डिग्री रहा. इसलिए पानी दिया जा रहा है, ताकि बिजली आपूर्ति में परेशानी न हो. वहीं, सीएस फीडर में भी गर्मी बढ़ने के बाद ट्रांसफार्मर के अर्थिंग में पानी के छिड़काव कर ठंडे किए जा रहे हैं.

ज्यादातर जगहों पर मिल रहा 150 से नीचे वोल्टेज

शहर में ज्यादातर जगहों पर 150 से नीचे वोल्टेज मिल रहा है. इसका कारण बताया जाता है कि ग्रिड से 33 हजार की जगह 29 हजार वोल्ट बिजली मिल रही है. वहीं, ट्रांसफॉर्मरों को 11 हजार की जगह 9 हजार और इससे घरों में 150 तक आपूर्ति हो रही है.

आज सीएस- और सीएस-2 पावर सब स्टेशन की बिजली रहेगी बंद

रविवार को सीएस-1 एवं सीएस-2 पावर सब स्टेशन की बिजली सबौर ग्रिड से बंद रहेगी. सुबह के आठ बजे से 11 बजे तक इस पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाके में आपूर्ति नहीं होगी. सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि फीडर के खराब यूजी केबल को हटाया जायेगा. इस कारण से पावर सब स्टेशन शटडाउन पर रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें