लाइव अपडेट
पबित्रा मार्गेरिटा ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली
पबित्रा मार्गेरिटा ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. असम से बीजेपी के राज्यसभा सांसद. असम में बीजेपी के प्रखर प्रवक्ता हैं. 2022 में पहली बार राज्यसभा चुने गए.
जॉर्ज कुरियन ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
जॉर्ज कुरियन ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. केरल में बीजेपी के प्रदेश महासचिव हैं और चार दशक से बीजेपी में कार्यरत हैं.
मुरलीधर मोहोल ने राज्यमंंत्री के रूप में शपथ ली
मुरलीधर मोहोल ने राज्यमंंत्री के रूप में शपथ ली. पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े और जीते. पुणे सीट से बीजेपी के सांसद बने.
भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली
भाजपा नेता भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
नीमूबेन बमभानिया ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
नीमूबेन बमभानिया ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. भावनगर से पहली बार सांसद बनी हैं. पेशे से शिक्षक हैं.
हर्ष मल्होत्रा ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
हर्ष मल्होत्रा ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा 2012 में पहली बार पार्षद बने थे.
राजभूषण चौधरी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
राजभूषण चौधरी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. पहली बार सांसद बने हैं. मुजफ्फरपुर सीट से जीतकर आये हैं.
तोखन साहू ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
तोखन साहू ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बीजेपी के सांसद हैं. पंच से सांसद के रूप में अपना सफर पुरा किया.
सावित्री ठाकुर ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
सावित्री ठाकुर ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. एमपी की धार से दूसरी बार बीजेपी सांसद बनी. पहली बार केंद्र में मंत्री बनी हैं. 2014 में पहली बार सांसद बनी थी.
सुकांता मजूमदार ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
सुकांता मजूमदार ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. पश्चिम बंगाल के बालूरघाट से बीजेपी के सांसद हैं. लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं.
रक्षा खडसे ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
रक्षा खडसे ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. महाराष्ट्र के रावेर से बीजेपी सांसद हैं. बीजेपी के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे की बहू हैं.
दुर्गादास उइके ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
मध्य प्रदेश के बैतूल सीट से बीजेपी सांसद ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. तीसरी बार सांसद बने हैं. आदिवासी समुदाय से आते हैं.
रवनीत सिंह बिट्टू ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के बेटे रवनीत सिंह बिट्टू ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. लुधियाना से बीजेपी की टिकट पर लड़े लेकिन हार गए. 2009 में सांसद बने थे कांग्रेस की टिकट पर.
रांची सांसद संजय सेठ ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
रांची सांसद संजय सेठ ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. 2019 से लगातार दूसरी बार लोकसभा सांसद बने हैं. कांग्रेस की यशस्विनी सहाय को हराया.
बंदी संजय कुमार ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
बंदी संजय कुमार ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. तेलंगाना के करीमनगर से बीजेपी के सांसद. दूसरी बार सासंद बने हैं. 12 साल की उम्र में ही आरएसएस से जुड़े थे.
सतीश दुबे ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
सतीश दुबे ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. बिहार से बीजेपी राज्यसभा सांसद हैं. दो बार राज्यसभा और तीन बार विधायक रहे हैं.
भागीरथ चौधरी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
भागीरथ चौधरी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. अजमेर से बीजेपी के सासंद हैं. लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं. विधानसभा में दो बार विधायक भी रहे.
कमलेश पासवान ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
कमलेश पासवान ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. यूपी के बांसगांव से बीजेपी के सांसद हैं. 2009 से लगातार चार बार लोकसभा सांसद बने हैं. यूपी में भी विधायक थे.
बंदी संजय कुमार ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
बंदी संजय कुमार ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. तेलंगाना के करीमनगर से बीजेपी के सांसद. दूसरी बार सासंद बने हैं. 12 साल की उम्र में ही आरएसएस से जुड़े थे.
अजय टम्टा ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
अजय टम्टा ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बीजेपी सांसद हैं. पहले भी केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. तीसरी बार सांसद बने हैं.
एल मुरुगन ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
एल मुरुगन ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं. तमिलनाडु के निलगिरी से वुनाव हार गए हैं.
सुरेश गोपी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
सुरेश गोपी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. केरल के त्रिशूर से बीजेपी सांसद. मलयालम फिल्म के सुपरस्टार हैं. केरल के एक मात्र सांसद हैं.
शांतनु ठाकुर ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
शांतनु ठाकुर ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. पश्चिम बंगाल के बनगांव से बीजेपी के सांसद हैं. पिछली सरकार में केंद्रीय मंत्री थे. मतुआ समुदाय से आते हैं.
बनवारी लाल वर्मा ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
बनवारी लाल वर्मा ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. पिछली सरकार में भी मंत्री रहे. 2020 में राज्यसभा सांसद बने. बीजेपी ओबिसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
कीर्तिवर्धन सिंह ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
कीर्तिवर्धन सिंह ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. यूपी के गोंडा से बीजेपी के सांसद हैं. 2014 में समाजवादी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए. पांचवीें बार लोकसभा सांसद बने हैं.
शोभा करांदलाजे ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
शोभा करांदलाजे ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. कर्नाटक के बेंगलुरु उत्तर से बीजेपी की सांसद हैं. तीसरी बार सांसद बनी हैं. पिछले सरकार में भी मंत्री थी.
प्रो एसपी सिंह बघेल ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
प्रो एसपी सिंह बघेल ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली . आगरा से बीजेपी के सांसद हैं. पिछली सरकार में भी मंत्री रहे थे. पांचवीें बार सांसद बने हैं.
चंद्रशेखर पेम्मासानी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
चंद्रशेखर पेम्मासानी ने राज्समंत्री के रूप में शपथ ली. पहली बार जीतकर सांसद बने हैं. गुंटूर से टीडीपी सांसद बने हैं. 5 हजार करोड़ से अधिक इनकी संपत्ति है.
चंद्रशेखर पेम्मासानी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
चंद्रशेखर पेम्मासानी ने राज्समंत्री के रूप में शपथ ली. पहली बार जीतकर सांसद बने हैं. गुंटूर से टीडीपी सांसद बने हैं. 5 हजार करोड़ से अधिक इनकी संपत्ति है.
वी सोमन्ना ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
वी सोमन्ना ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. कर्नाटक में पांच बार से बीजेपी के सांसद रहे हैं. 1983 से सक्रिय राजनीति में हैँ. कर्नाटक सरकार में भी मंत्री रहे थे. एमएलसी भी चुने गए थे.
अनुप्रिया पटेल ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
मिर्जापुर से अपना दल एस की सांसद अनुप्रिया पटेल ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. मोदी सरकार में पहले भी मंत्री रह चुकी हैं. लगातार तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीता.
नित्यानंद राय ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली
नित्यानंद राय ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. नित्यानंद राय बिहार के उजियारपुर से सांसद बने हैं. तीसरी बार सांसद बने हैं.
रामनाथ ठाकुर ने राज्यसभा मंत्री के रूप में शपथ ली
रामनाथ ठाकुर ने राज्यसभा मंत्री के रूप में शपथ ली. पहली बार केंद्र में मंत्री बने हैं. कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं. दो बार से राज्यसभा सांसद रहे हैं. पहली बार केंद्र में मंत्री बने हैं. बिहार में भी मंत्री रहे थे.
रामदास आठवले ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली
रामदास आठवले ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. महाराष्ट्र में आरपीआईए से राज्यसभा सांसद हैं. तीन बार लोकसभा सांसद भी रहे. पिछली सरकार में भी मंत्री रहे थे.
श्रीकृष्णपाल गुर्जर ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली
श्रीकृष्णपाल गुर्जर ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. फरीदाबाद से बीजेपी के सासंद बने हैं. लगातार तीसरी बार बीजेपी के सांसद बने हैं. मोदी के पहले दो कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहे. हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे हैं.
पंकज चौधरी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली
पंकज चौधरी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. यूपी के महाराजगंज से बीजेपी के सांसद बने हैं. 2024 में 7वीं बार सांसद बने हैं. 1991 में पहली बार सांसद बने थे.
श्रीपद यशो नाइक ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली
श्रीपद यशो नाइक ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. 6 बार के लोकसभा सांसद हैं. नॉर्थ गोवा से बीजेपी सांसद बने हैं. मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल में मंत्री रहे हैं.
जितिन प्रसाद ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली
3 बार के लोकसभा सांसद जितिन प्रसाद ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. पीलीभीत से बीजेपी के सांसद बने हैं.
जयंत चौधरी ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली
आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली. 2022 से राज्यसभा सांसद रहे हैं. मार्च 2024 में एनडीए में शामिल हुए.
प्रतापराव गणपतराव जाधव ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली
प्रतापराव गणपतराव जाधव ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली. महाराष्ट्र के बुलढाना से शिवसेना सांसद रहे हैं. लगातार चार बार सांसद बने हैं. एकनाथ गुट के नेता हैं.
अर्जुन राम मेघवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली
अर्जुन राम मेघवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली. बीकानेर से बीजेपी सांसद बने हैं. 2009 से लगातार सांसद बने हैं. मोदी सरकार में पहले भी मंत्री रहे हैं.
डॉ जीेतेंद्र सिंह ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली
डॉ जीेतेंद्र सिंह ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली. उधमपुर से बीजेपी के सांसद हैं. 2014 से लगातार तीसरी बार सांसद बने हैं. मोदी के दोनों कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रहे हैं.
राव इंद्रजीत सिंह राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली
राव इंद्रजीत सिंह राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली. इससे पहले कैबिनेट मंत्री थे. 2014 में बीजेपी से जुड़े. गुड़गांव से बीजेपी के सांसद हैं. छठी बार लोकसभा सांसद बने हैं.
सी आर पाटिल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
गुजरात के नवसारी से सांसद सी आर पाटिल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. चौथी बार सांसद बने हैं. पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं.
चिराग पासवान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
चिराग पासवान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. हाजीपुर से एलजेपी (रामविलास) के सांसद हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे हैं. पिछली बार जमुई से सांसद बने हैं.
जी किशन रेड्डी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
ती किशन रेड्डी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. 2014 से 2018 तक तेलंगाना में विधायक रहे. सिकंदराबाद से जीतकर सांसद बने. पिछली सरकार में भी कैबिनेट मंत्री थे.
डॉ मनसुख मांडविय ने कैबिनेट के रूप में शपथ ली
डॉ मनसुख मांडविय ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे थे. पहली बार गुजरात से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं. पोरबंदर से लोकसभा सांसद बने हैं. 2012 से लगातार राज्यसभा सांसद रहे हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. गुना से बीजेपी सांसद बने हैं. गुना से लगातार पांच बार सांसद बने हैं. यूपीए एक और दो में केंद्रीय मंत्री रहे थे. 2021 से नागरिक उड्डन मंत्री रहे हैं.
watch | BJP leader Jyotiraditya Madhavrao Scindia sworn-in as Union Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/W5gPoFwghy
— ANI (@ANI) June 9, 2024
हरदीप सिंह पुरी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
हरदीप सिंह पुरी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. यूपी से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह पुरी मोदी सरकार में दोनों बार शहरी विकास मंत्री रहे.
किरेन रिजिजू ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
किरेन रिजिजू ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. अरुणाचल प्रदेश वेस्ट से सांसद किरेन रिजिजू मोदी सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं. कानून मंत्री और खेल मंत्री का कार्यभार संभाल चुके हैं.
अन्नपूर्णा देवी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
झारखंड के कोडरमा से बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. झारखंड में ओबिसी का बड़ा चेहरा अन्नपूर्णा देवी मोदी सरकार में दूसरी बार मंत्री बनी हैं. चार बार बिहार और झारखंड में विधायक भी रही हैं.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. जोधपुर से बीजेपी के सांसद बने हैं. पिछली सरकार में भी कैबिनेट मंत्री थे. जलशक्ति मंत्री रहे थे शेखावत.
भूपेंद्र यादव ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
अलवर से बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. पिछली सरकार में भी केंद्रीय मंत्री थे. 2012 से लगातार दो बार राज्यसभा सांसद रहे हैं. पेशे से ये वकील हैं.
भूपेंद्र यादव ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
अलवर से बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. पिछली सरकार में भी केंद्रीय मंत्री थे. 2012 से लगातार दो बार राज्यसभा सांसद रहे हैं. पेशे से ये वकील हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. गुना से बीजेपी सांसद बने हैं. गुना से लगातार पांच बार सांसद बने हैं. यूपीए एक और दो में केंद्रीय मंत्री रहे थे. 2021 से नागरिक उड्डन मंत्री रहे हैं.
watch | BJP leader Jyotiraditya Madhavrao Scindia sworn-in as Union Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/W5gPoFwghy
— ANI (@ANI) June 9, 2024
अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. ओडिशा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं. दूसरी बार केंद्र में मंत्री बने हैं. 1994 ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी भी रहे हैं. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रेल मंत्री रहे.
गिरिराज सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
गिरिराज सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. बिहार के बेगूसराय से सांसद बने. 2002 से 2014 तक एमएलसी रहे. तीसरी बार सांसद बने हैं.
डॉ वीेरेंद्र कुमार ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
डॉ वीरेंद्र कुमार ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. एमपी के टीकमगढ़ से बीजेपी सांसद बने हैं. मोदी सरकार में दोनों बार मंत्री रह चुके हैं. 1996 से लगातार लोकसभा सांसद रहे हैं.
watch | BJP leader Dr. Virendra Kumar takes oath as Cabinet Minister in the third term of Modi government pic.twitter.com/cgvlJejkAB
— ANI (@ANI) June 9, 2024
राममोहन नायडू ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
राममोहन नायडू ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. 36 साल की उम्र में केंद्र में कैबिनेट मंत्री बने हैँ. तीसरी बार लोकसभा सांसद बने हैं. अमेरिका से इंजीनियरिंग की है.
watch | TDP Kinjarapu Ram Mohan Naidu takes oath as a Union Cabinet Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/8UjzEjuUKj
— ANI (@ANI) June 9, 2024
जुएल उरांव ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
जुएल उरांव ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. जुएल उरांव ओडिशा के सुंदरगढ़ से सांसद बने हैं. मोदी के पहले कैबिनेट में मंत्री बने थे.
प्रह्लाद जोशी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
कर्नाटक के धारवाड़ से बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. लगातार पांच बार वो सांसद बने हैं. पिछली सरकार में संसदीय कार्यमंत्री रहे.
राममोहन नायडू ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
राममोहन नायडू ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. 36 साल की उम्र में केंद्र में कैबिनेट मंत्री बने हैँ. तीसरी बार लोकसभा सांसद बने हैं. अमेरिका से इंजीनियरिंग की है.
watch | TDP Kinjarapu Ram Mohan Naidu takes oath as a Union Cabinet Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/8UjzEjuUKj
— ANI (@ANI) June 9, 2024
सर्बानंद सोनोवाल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
सर्बानंद सोनोवाल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. असम के डिब्रूगढ़ से जीतकर बीजेपी सांसद बने हैं. असम के पूर्व मुख्यमंत्री भी रहे हैं. मोदी सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके हैं.
watch | BJP leader Sarbananda Sonowal takes oath as a Union Cabinet Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/Ck7pn5QHSH
— ANI (@ANI) June 9, 2024
डॉ वीेरेंद्र कुमार ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
डॉ वीरेंद्र कुमार ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. एमपी के टीकमगढ़ से बीजेपी सांसद बने हैं. मोदी सरकार में दोनों बार मंत्री रह चुके हैं. 1996 से लगातार लोकसभा सांसद रहे हैं.
watch | BJP leader Dr. Virendra Kumar takes oath as Cabinet Minister in the third term of Modi government pic.twitter.com/cgvlJejkAB
— ANI (@ANI) June 9, 2024
राजीव रंजन सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
राजीव रंजन सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. 2021 से 2023 तक जेडीयू के अध्यक्ष रहे. बिहार के मुंगेर से जेडीयू के सांसद हैं. ललन सिंह पहली बार केंद्र में मंत्री बने हैं.
watch | JDU leader Rajiv Ranjan (Lalan) Singh takes oath as a Union Cabinet Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/yjIQaY5Mdr
— ANI (@ANI) June 9, 2024
सर्बानंद सोनोवाल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
सर्बानंद सोनोवाल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. असम के डिब्रूगढ़ से जीतकर बीजेपी सांसद बने हैं. असम के पूर्व मुख्यमंत्री भी रहे हैं. मोदी सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके हैं.
watch | BJP leader Sarbananda Sonowal takes oath as a Union Cabinet Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/Ck7pn5QHSH
— ANI (@ANI) June 9, 2024
राजीव रंजन सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
राजीव रंजन सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. 2021 से 2023 तक जेडीयू के अध्यक्ष रहे. बिहार के मुंगेर से जेडीयू के सांसद हैं. ललन सिंह पहली बार केंद्र में मंत्री बने हैं.
watch | JDU leader Rajiv Ranjan (Lalan) Singh takes oath as a Union Cabinet Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/yjIQaY5Mdr
— ANI (@ANI) June 9, 2024
धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. ओडिशा के संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा सांसद बने हैं. पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री थे.
watch | BJP leader Dharmendra Pradesh sworn in as Union Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/mn4qGONaVY
— ANI (@ANI) June 9, 2024
जीतनराम मांझी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. मांझी बिहार के गया से जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष हैं.
पीयूष गोयल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
पीयूष गोयल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. पिछली सरकार में वाणिज्य और उद्योग मंत्री थे. पीयूष गोयल पहली बार लोकसभा सांसद बने हैं. मुंबई उत्तर से जीतकर लोकसभा सांसद बने हैं.
watch | BJP leader Piyush Vedprakash Goyal sworn in as Union Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/EEmBTpymXq
— ANI (@ANI) June 9, 2024
धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. ओडिशा के संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा सांसद बने हैं. पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री थे.
watch | BJP leader Dharmendra Pradesh sworn in as Union Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/mn4qGONaVY
— ANI (@ANI) June 9, 2024
मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. खट्टर करनाल से बीजेपी के सांसद हैं. 1980 में आरएसएस के प्रचारक बने थे.
watch | BJP leader Manohar Lal takes oath as Union Cabinet minister in third term of Modi government pic.twitter.com/QFxhELay6Q
— ANI (@ANI) June 9, 2024
एचडी कुमारस्वामी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
एचडी कुमारस्वामी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. कर्नाटक के मांड्या से जेडीएस के सांसद हैं. तीसरी बार लोकसभा सांसद बने हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे हैं.
watch | JD(S) leader HD Kumaraswamy sworn in as Union Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/N5zBWhppLz
— ANI (@ANI) June 9, 2024
पीयूष गोयल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
पीयूष गोयल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. पिछली सरकार में वाणिज्य और उद्योग मंत्री थे. पीयूष गोयल पहली बार लोकसभा सांसद बने हैं. मुंबई उत्तर से जीतकर लोकसभा सांसद बने हैं.
watch | BJP leader Piyush Vedprakash Goyal sworn in as Union Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/EEmBTpymXq
— ANI (@ANI) June 9, 2024
एचडी कुमारस्वामी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
एचडी कुमारस्वामी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. कर्नाटक के मांड्या से जेडीएस के सांसद हैं. तीसरी बार लोकसभा सांसद बने हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे हैं.
watch | JD(S) leader HD Kumaraswamy sworn in as Union Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/N5zBWhppLz
— ANI (@ANI) June 9, 2024
मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. खट्टर करनाल से बीजेपी के सांसद हैं. 1980 में आरएसएस के प्रचारक बने थे.
watch | BJP leader Manohar Lal takes oath as Union Cabinet minister in third term of Modi government pic.twitter.com/QFxhELay6Q
— ANI (@ANI) June 9, 2024
शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. विदिशा से बीजेपी के सांसद बने हैं. लोकसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. एमपी के रिकॉर्ड चार बार मुख्यमंत्री रहे.
watch | BJP leader Shivraj Singh Chouhan sworn in as Union Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/wQj0fPe0Yy
— ANI (@ANI) June 9, 2024
एस जयशंकर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
डॉ एस जयशंकर ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. 2015 से 2018 के बीच विदेश सचिव रहे. उसके बाद 2019 में विदेश मंत्री बनाए गए. गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं.
निर्मला सीतारमण ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
निर्मला सीतारमण ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. 2019 में वित्त मंत्री बनी. सीतारमण देश की पहली महिला वित्त मंत्री रही. 2017 से 2019 रक्षा मंत्री रहीं.
शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. विदिशा से बीजेपी के सांसद बने हैं. लोकसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. एमपी के रिकॉर्ड चार बार मुख्यमंत्री रहे.
शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. विदिशा से बीजेपी के सांसद बने हैं. लोकसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. एमपी के रिकॉर्ड चार बार मुख्यमंत्री रहे.
watch | BJP leader Shivraj Singh Chouhan sworn in as Union Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/wQj0fPe0Yy
— ANI (@ANI) June 9, 2024
जेपी नड्डा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
जेपी नड्डा ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. दूसरी बार मोदी सरकार में मंत्री बने हैं. 1014 से 2019 तक स्वास्थ्य मंत्री रहे. उसके बाद 2019 से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
BJP leader JP Nadda takes oath as a Union Cabinet minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government at Rashtrapati Bhavan in Delhi pic.twitter.com/jtu0vQEDUO
— ANI (@ANI) June 9, 2024
नितिन गडकरी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
नितिन गडकरी ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. 2009 से 2013 तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे. नागपुर से तीसरी बार बीजेपी सांसद बने.
watch | BJP leader Nitin Gadkari takes oath as a Union Cabinet Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/yehjO8ffjD
— ANI (@ANI) June 9, 2024
जेपी नड्डा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
जेपी नड्डा ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. दूसरी बार मोदी सरकार में मंत्री बने हैं. 1014 से 2019 तक स्वास्थ्य मंत्री रहे. उसके बाद 2019 से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
BJP leader JP Nadda takes oath as a Union Cabinet minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government at Rashtrapati Bhavan in Delhi pic.twitter.com/jtu0vQEDUO
— ANI (@ANI) June 9, 2024
नितिन गडकरी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
नितिन गडकरी ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. 2009 से 2013 तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे. नागपुर से तीसरी बार बीजेपी सांसद बने.
watch | BJP leader Nitin Gadkari takes oath as a Union Cabinet Minister in the Prime Minister Narendra Modi-led NDA government pic.twitter.com/yehjO8ffjD
— ANI (@ANI) June 9, 2024
राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ के बाद राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. राजनाथ सिंह लखनऊ से जीते और सांसद बने.
watch | Delhi: Rajnath Singh takes oath as a minister in Prime Minister Narendra Modi's cabinet. pic.twitter.com/t2hwBVq0Ke
— ANI (@ANI) June 9, 2024
अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. गांधीनगर से लगातार दूसरी बार बीजेपी सांसद बने.
नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. मोदी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई. नरेंद्र मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार सांसद बने हैं.
watch | Narendra Modi takes oath for the third straight term as the Prime Minister pic.twitter.com/Aubqsn03vF
— ANI (@ANI) June 9, 2024
राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ के बाद राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. राजनाथ सिंह लखनऊ से जीते और सांसद बने.
watch | Delhi: Rajnath Singh takes oath as a minister in Prime Minister Narendra Modi's cabinet. pic.twitter.com/t2hwBVq0Ke
— ANI (@ANI) June 9, 2024
नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. मोदी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई. नरेंद्र मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार सांसद बने हैं.
नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. मोदी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई. नरेंद्र मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार सांसद बने हैं.
watch | Narendra Modi takes oath for the third straight term as the Prime Minister pic.twitter.com/Aubqsn03vF
— ANI (@ANI) June 9, 2024
शपथ ग्रहण समारोह पहुंची राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शपथ ग्रहण समारोह पहुंच गई हैं.
उपराष्ट्रपति भी पहुंचे राष्ट्रपति भवन
मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं.
राष्ट्रपति भवन पहुंचे नरेंद्र मोदी, कुछ देर में लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ
नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. कुछ देर में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
Delhi | Prime Minister-designate Narendra Modi arrives at the Forecourt of the Rashtrapati Bhavan, to take oath for the third consecutive term. pic.twitter.com/Ed22ukeMrL
— ANI (@ANI) June 9, 2024
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
watch | Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe arrives at Rashtrapati Bhavan to attend the oath ceremony of Prime Minister-designate Narendra Modi pic.twitter.com/gKDihmth4A
— ANI (@ANI) June 9, 2024
शपथ ग्रहण समारोह पहुंची कंगना रनौत
बीजेपी नेता और मंडी से सांसद कंगना रनौत, मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं.
watch | BJP MP-elect Kangana Ranaut attends the oath ceremony at Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/vOaLU9036v
— ANI (@ANI) June 9, 2024
शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे राजनाथ सिंह
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजनाथ सिंह राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. शपथ ग्रहण में राजनाथ सिंह पहले नंबर पर, दूसरे में अमित शाह, तीसरे नंबर पर नितिन गडकरी और चौथे नंबर शिवराज सिंह चौहान बैठे हैं.
watch | Delhi | BJP leader Rajnath Singh attends the oath ceremony at Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/6u2jOfIbKc
— ANI (@ANI) June 9, 2024
राष्ट्रपति भवन पहुंचे नितिन गडकरी और किरेन रिजिजू
भाजपा नेता नितिन गडकरी और किरेन रिजिजू शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंचे.
watch | BJP leaders Nitin Gadkari & Kiren Rijiju arrive at the Forecourt of Rashtrapati Bhavan for the oath ceremony pic.twitter.com/C4HLKQHEk1
— ANI (@ANI) June 9, 2024
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे अमित शाह, योगी आदित्यनाथ
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद अमित शाह और योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं.
watch | BJP MP elect Amit Shah and Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath arrive at the Forecourt of Rashtrapati Bhavan for the oath ceremony pic.twitter.com/LGRJNzSj5k
— ANI (@ANI) June 9, 2024
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे अमित शाह, योगी आदित्यनाथ
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद अमित शाह और योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं.
watch | BJP MP elect Amit Shah and Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath arrive at the Forecourt of Rashtrapati Bhavan for the oath ceremony pic.twitter.com/LGRJNzSj5k
— ANI (@ANI) June 9, 2024
निर्मला सीतारमण शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने राष्ट्रपति भवन पहुंची
नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे भाजपा नेता निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान और अश्विनी वैष्णव.
watch | Delhi | BJP leaders Nirmala Sitharaman, Shivraj Singh Chouhan and Ashwini Vaishnaw at Rashtrapati Bhavan for the oath ceremony of the new government pic.twitter.com/UG0rOkBp6a
— ANI (@ANI) June 9, 2024
शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल
भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
watch | Delhi | BJP MP-elect Shivraj Singh Chouhan along with his wife arrives at Rashtrapati Bhavan for the oath ceremony of the new government pic.twitter.com/YkU2yPWWBc
— ANI (@ANI) June 9, 2024
शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे हरदीप सिंह पुरी
भाजपा नेता हरदीप सिंह पुरी शपथ समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
watch | BJP leader Hardeep Singh Puri arrives at the Rashtrapati Bhavan for the oath ceremony.
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM-designate Narendra Modi is set to take oath for the third term at 7.15 pm at the Forecourt of Rashtrapati Bhavan today. pic.twitter.com/wRPO6Hv30p
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे एस जयशंकर, जीतन राम मांझी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा नेता एस. जयशंकर और HAM (सेक्युलर) के सांसद जीतन राम मांझी समेत सभी मेहमान राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंच रहे हैं. आज शाम 7.15 बजे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करेंगे.
नये संसद भवन के निर्माण में शामिल श्रमिकों को भी शपथ ग्रहण समारोह में किया गया आमंत्रित
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें नये संसद भवन के निर्माण में शामिल श्रमिकों को भी बुलाया गया है. एक मजबूर अनिल कुमार सिंह ने कहा, मैं बहुत खुश हूं क्योंकि यह पहली बार होगा जब मैं प्रधानमंत्री से मिलूंगा.
watch | A worker who was involved in the construction of the new Parliament building, Anil Kumar Singh says, "...I am very happy because this will be the first time I will be meeting the Prime Minister..." pic.twitter.com/deV1xCi7nJ
— ANI (@ANI) June 9, 2024
नरेंद्र मोदी की नई टीम में ये नेता हो सकते हैं शामिल, देखें सूची
निवर्तमान सरकार में गृहमंत्री रहे अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा इसके अन्य वरिष्ठ सदस्य पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, गजेन्द्र सिंह शेखावत और हरदीप सिंह पुरी के नई सरकार का हिस्सा होने की पूरी संभावना है.
अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी को तीसरी बार शपथ लेने की शुभकामनाएं दी
भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं. उन्होंने कहा, उनके सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि वे शानदार काम करें और अगले 5 साल में देश को आगे ले जाएं. जहां तक मोदी मंत्रिमंडल और आज के शपथ ग्रहण समारोह की बात है, तो आज मन की बात से जुड़े कई लोग यहां मौजूद हैं. विकसित भारत अभियान चलाने वाले सभी महानुभाव यहां मौजूद हैं. यह मेरा सौभाग्य है कि वे मेरे निवास पर आए हैं. हम यहीं से शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे.
watch | Delhi: BJP MP-elect Anurag Thakur says, "I extend my best wishes and congratulations to Prime Minister Narendra Modi on his third term and heartiest wishes to all his ministers and may they do a wonderful job and take the country forward in the next 5 years. As far as… pic.twitter.com/CloLEZuy7t
— ANI (@ANI) June 9, 2024
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में समारोह में पहुंचने लगे अतिथि
दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के बाहर का दृश्य है. जब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अतिथि पहुंचे.
watch | Visuals from outside Rashtrapati Bhavan in Delhi as guests arrive to attend the oath-taking ceremony of PM-designate Narendra Modi
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM-designate Modi will take the Prime Minister's oath for the third consecutive term today at 7.15 pm. pic.twitter.com/ufxm01MXY7
मोदी कैबिनेट में जी किशन रेड्डी भी होंगे शामिल, शपथ से पहले किया खुलासा
तेलंगाना भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी ने ट्वीट किया, मंत्रिपरिषद में कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति को मेरा नाम सुझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं.
"Grateful to PM Narendra Modi for recommending my name to the President for appointment as a Cabinet Minister in the Council of Ministers...," tweets Telangana BJP chief G Kishan Reddy pic.twitter.com/bWiTpTxTu6
— ANI (@ANI) June 9, 2024
शपथ ग्रहण में शामिल होने दिल्ली पहुंचे चंद्रबाबू नायडू
टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे.
watch | TDP chief N Chandrababu Naidu arrives in New Delhi to attend Prime Minister Designate Narendra Modi's swearing-in ceremony today.
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM-Designate Modi will take the Prime Minister's oath for the third consecutive term today at 7.15 pm. pic.twitter.com/1VKezOFNIT
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंचे नेपाली पीएम पुष्प कमल दहल
नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे.
watch | Nepali Prime Minister Pushpa Kamal Dahal arrives in Delhi to attend Prime Minister-designate Narendra Modi's swearing-in ceremony today
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM-Designate Modi will take the Prime Minister's oath for the third consecutive term today at 7.15 pm. pic.twitter.com/AAX70GrJe0
मोदी की नयी टीम में कर्नाटक से 5 सांसद, वी सोमन्ना ने किया खुलासा
भाजपा नेता वी सोमन्ना ने कहा, मुझे केंद्रीय मंत्री बनने का अवसर दिया गया है। मैं प्रधानमंत्री, अमित शाह, जेपी नड्डा और पार्टी नेताओं को धन्यवाद देता हूं. आज कर्नाटक से 5 लोग केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं - निर्मला सीतारमण, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदलाजे, एचडी कुमारस्वामी और मैं.
watch | BJP leader V Somanna says, "I have been given the opportunity to become a Union minister. I thank the PM, Amit Shah, JP Nadda and party leaders... Today, 5 people from Karnataka are taking oath as Union ministers - Nirmala Sitharaman, Prahlad Joshi, Shobha Karandlaje, HD… pic.twitter.com/t1hKI1aIeu
— ANI (@ANI) June 9, 2024
पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में नहीं होंगे शामिल
जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा अपने खराब स्वास्थ्य के कारण आज शाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे.
JD(S) leader and former PM HD Deve Gowda will not attend the oath-taking ceremony of PM-designate Narendra Modi today evening due to his "frail health" pic.twitter.com/9jFHVV0rRe
— ANI (@ANI) June 9, 2024
नरेंद्र मोदी तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, रक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर नयी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. राष्ट्रपति भवन के चारों ओर अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियों, राष्ट्रीय सुरक्षा गारद और 'स्नाइपर' को तैनात किया गया है. इसके अलावा निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा, अर्धसैनिक बलों और दिल्ली सशस्त्र पुलिस (डीएपी) के जवानों की पांच कंपनियों सहित 2500 से अधिक पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति भवन के चारों ओर तैनात किया गया है.
विकास कार्यों के आधार पर नरेंद्र मोदी को वोट मिला : सुमित्रा महाजन
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता सुमित्रा महाजन ने कहा, नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं. उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर जनता ने उन्हें वोट दिया. एनडीए कोई कमजोर गठबंधन नहीं है. भारत गठबंधन के पास बहुमत नहीं है.
watch | Indore, Madhya Pradesh: Former Lok Sabha Speaker and BJP leader Sumitra Mahajan says, "Narendra Modi is becoming the Prime Minister for the third time...Based on the development works done by him, the public voted for him...NDA is not a weak alliance...The INDIA alliance… pic.twitter.com/XHnlPg5qdG
— ANI (@ANI) June 9, 2024
Modi 3.0 Shapath Grahan live: NDA है NDA था NDA रहेगा
बेगूसराय से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है. भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है इसके सिवा कोई संकल्प ही नहीं है. NDA है NDA था NDA रहेगा.
Modi 3.0 Shapath Grahan live: नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ 100 दिन के एजेंडे पर चर्चा की
अपने आवास पर नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ 100 दिन के एजेंडे पर चर्चा की. सूत्रों के हवाले से मीडिया में यह खबर चल रही है.
Modi 3.0 Shapath Grahan live: नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ 100 दिन के एजेंडे पर चर्चा की
अपने आवास पर नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ 100 दिन के एजेंडे पर चर्चा की. सूत्रों के हवाले से मीडिया में यह खबर चल रही है.
Modi 3.0 Shapath Grahan live: मल्लिकार्जुन खरगे शामिल जाएंगे शपथ ग्रहण में
पार्टी और सहयोगियों से चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है. सूत्रों के हवाले से एएनआई ने खबर दी है.
After discussing with the party and allies, Congress President and LoP in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge has decided to attend the swearing-in ceremony of PM-designate Narendra Modi at Rashtrapati Bhavan today: Sources
— ANI (@ANI) June 9, 2024
(file pic) pic.twitter.com/6h3MiFUd50
PM Modi Oath Ceremony live updates: नरेंद्र मोदी के आवास से निकले नितिन गडकरी
बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद नितिन गडकरी चाय पार्टी में भाग लेने नरेन्द्र मोदी के आवास 7, एलकेएम पहुंचे थे. वहां से निकलने के बाद का वीडियो सामने आया है.
watch | BJP MP-elect Nitin Gadkari leaves from 7, LKM, the residence of Prime Minister-designate Narendra Modi after attending the tea meeting. pic.twitter.com/ZaxBUcvfM6
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM Modi Oath Ceremony latest news: श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे पहुंचे दिल्ली
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे आज प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
watch | Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe arrives in Delhi to attend Prime Minister Designate Narendra Modi's swearing-in ceremony today.
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM-Designate Modi will take the Prime Minister's oath for the third consecutive term today at 7.15 pm. pic.twitter.com/IXGDdpnD2g
PM Modi Shapath Grahan in hindi: पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे पीएम आवास
बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और रालोद प्रमुख जयंत सिंह चौधरी यहां चाय बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम पहुंचे.
BJP MP-elect Piyush Goyal and RLD Chief Jayant Singh Chaudhary arrived at 7, LKM, the residence of Prime Minister-designate Narendra Modi to attend the tea meeting here.
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM Modi Oath Ceremony latest news: चाय पार्टी में शामिल होने के लिए नरेंद्र मोदी के आवास पहुंचे बीजेपी के दिग्गज नेता
बीजेपी नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल चाय पार्टी में शामिल होने के लिए नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम पहुंचे. आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
Delhi: BJP leaders Amit Shah, JP Nadda, BL Verma, Pankaj Chaudhary, Shivraj Singh Chouhan, Annapurna Devi, Arjun Ram Meghwal arrive at 7, LKM, the residence of Prime Minister-designate Narendra Modi to attend the tea meeting here.
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM-Designate Modi will take the Prime…
Modi 3.0 Shapath Grahan live: मल्लिकार्जुन खरगे को किया गया आमंत्रित
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को देर रात भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने फोन करके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. फिलहाल शपथ ग्रहण समारोह में खरगे के शामिल होने पर कोई फैसला नहीं किया गया है.
Congress President and LoP in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge was called by BJP leader Pralhad Joshi late last night to invite him to the swearing-in ceremony of PM-designate Narendra Modi. At present, no decision has been taken on Kharge's participation in the swearing-in…
— ANI (@ANI) June 9, 2024
Narendra Modi Shapath Grahan live updates: टीडीपी नेता ने दो मंत्री पदों की पुष्टि की, अन्य सहयोगी भी सरकार में होंगे शामिल
तेलुगु देशम पार्टी यानी टीडीपी के एक नेता ने बताया कि पार्टी नेता राम मोहन नायडू मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. वहीं पार्टी के एक अन्य सांसद चंद्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. टीडीपी नेता एवं उद्योगपति जयदेव गल्ला ने दोनों नेताओं को बधाई संदेश भेजे हैं. इस बीच संकेत मिल रहे हैं कि अन्य सहयोगी दलों मसलन जनता दल यूनाइटेड के रामनाथ ठाकुर और ललन सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी को मंत्री पद देने पर विचार किया जा रहा है.
PM Modi Oath Ceremony live updates: अभी तक हमारी कोई मांग नहीं, टीडीपी के सांसद राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा
टीडीपी के नवनिर्वाचित सांसद राम मोहन नायडू किंजरापु ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लंबे समय के बाद टीडीपी के किसी सांसद को केंद्रीय मंत्री बनाया जाएगा. अभी तक हमारी कोई मांग नहीं है.
watch | Delhi: TDP MP-elect Ram Mohan Naidu Kinjarapu says, "...After a long time, TDP will have a Union Minister... We have no demand so far. Our relations are so strong that we will take a decision only after holding proper discussions... We are very happy... We have the… pic.twitter.com/BU7R6nAzam
— ANI (@ANI) June 9, 2024
ललन सिंह बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे
जेडीयू सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह पार्टी प्रमुख और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे जिसका वीडियो सामने आया है.
watch | Delhi: JDU MP Rajiv Ranjan (Lalan) Singh arrives at party chief and Bihar CM Nitish Kumar's residence. pic.twitter.com/fylszLT62K
— ANI (@ANI) June 9, 2024
Modi 3.0 Shapath Grahan live : मंत्री पद को लेकर अभी तक हमारे पास कोई जानकारी नहीं
हम के एक नेता ने कहा कि मंत्री पद को लेकर अभी तक हमारे पास कोई जानकारी नहीं है. हमें उम्मीद है कि हमें लोगों की सेवा करने का अवसर मिलेगा. हम बिहार के गया के लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने हमें और एनडीए सहयोगियों पर भरोसा जताया.
VIDEO | "As of now, we don't have any information. We are hopeful that we will get the chance to serve people. We would like to thank the people of Gaya who voted for us and NDA allies for taking our party to this level that we can represent in Parliament," says HAM leader… pic.twitter.com/hkFJ404jXW
— Press Trust of India (@PTI_News) June 9, 2024
PM Modi Oath Ceremony latest news : जीतन राम मांझी पहुंचे अमित शाह के आवास
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया लोकसभा सीट से HAM (सेक्युलर) के सांसद जीतन राम मांझी बीजेपी सांसद अमित शाह के आवास पर पहुंचे जिसका वीडियो सामने आया है.
watch दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया लोकसभा सीट से HAM (सेक्युलर) के सांसद जीतन राम मांझी भाजपा सांसद अमित शाह के आवास पर पहुंचे। pic.twitter.com/n930K7mj46
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
PM Modi Oath Ceremony live updates: देश का सौभाग्य है कि मोदी जी तीसरी बार शपथ ले रहे हैं, बोले शिवराज सिंह चौहान
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश का सौभाग्य है कि मोदी जी तीसरी बार शपथ ले रहे हैं. विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा...देश विश्वगुरु बनेगा.
watch | On being asked about getting a ministerial post, Shivraj Singh Chouhan says "I have no information as of now..."
— ANI (@ANI) June 9, 2024
He further says "It is the good fortune of the country that Narendra Modi is becoming the Prime Minister for the third time..." pic.twitter.com/h55AhEKpoy
PM Modi Shapath Grahan in hindi: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पहुंचे दिल्ली
मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं जिसका वीडियो सामने आया है.
watch | Maldives President Mohamed Muizzu arrives in Delhi to attend Prime Minister Designate Narendra Modi's swearing-in ceremony today.
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM-Designate Modi will take the Prime Minister's oath for the third consecutive term today at 7.15 pm. pic.twitter.com/fm1mWrIb8N
PM Modi Shapath Grahan in hindi: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पहुंचे दिल्ली
मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं जिसका वीडियो सामने आया है.
watch | Maldives President Mohamed Muizzu arrives in Delhi to attend Prime Minister Designate Narendra Modi's swearing-in ceremony today.
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM-Designate Modi will take the Prime Minister's oath for the third consecutive term today at 7.15 pm. pic.twitter.com/fm1mWrIb8N
Narendra Modi Shapath Grahan live updates: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ पहुंचे दिल्ली
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे.
Narendra Modi Shapath Grahan live updates: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले प्रयागराज में शुरू हुई पूजा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के समर्थक शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए नजर आ रहे हैं.
watch | Prayagraj, Uttar Pradesh: Supporters of PM-designate Narendra Modi offer prayers at a temple ahead of his swearing-in ceremony today.
— ANI (@ANI) June 9, 2024
PM-designate Narendra Modi will take oath for the third consecutive time at 7:15 pm at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/FAv4MbiLVI
Narendra Modi Shapath Grahan live updates : मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की
राजघाट में गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नरेंद्र मोदी आज सुबह बीजेपी के दिग्गज नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पहुंचे और उन्होंने वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इन स्मारकों पर मोदी के पहुंचने के कारण वहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक नजर आए. मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जो देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों का स्मारक है.
Narendra Modi Shapath Grahan live updates : मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की
राजघाट में गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नरेंद्र मोदी आज सुबह बीजेपी के दिग्गज नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पहुंचे और उन्होंने वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इन स्मारकों पर मोदी के पहुंचने के कारण वहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक नजर आए. मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जो देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों का स्मारक है.
Narendra Modi Shapath Grahan live updates: मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर आज सुबह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat ahead of swearing-in as PM
— ANI Digital (@ani_digital) June 9, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/43skekJYPZ narendramodi mahatmagandhi rajghat pic.twitter.com/SHJlnBt9Kc
PM Modi Oath Ceremony live updates: शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे जिसका वीडियो सामने आया है. वे आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
watch | Delhi: PM-designate Narendra Modi reaches the National War Memorial, ahead of his swearing-in ceremony, to be held today at Rashtrapati Bhawan.
— ANI (@ANI) June 9, 2024
He will take oath as the Prime Minister for the third consecutive term, today at 7:15 PM. pic.twitter.com/qMzPK1Bnw3
PM Modi Oath Ceremony latest news: मोदी ने दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए सदाव अटल पहुंचे जिसका वीडियो सामने आया है. मोदी आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
watch | Delhi: PM-designate Narendra Modi arrives at Sadaiv Atal to pay tribute to former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee, ahead of his swearing-in ceremony, to be held today at Rashtrapati Bhawan.
— ANI (@ANI) June 9, 2024
He will take the Prime Minister's oath for the third consecutive term,… pic.twitter.com/fS2L4Y0hO3
Narendra Modi Shapath Grahan live updates: दिल्ली पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू कर सुरक्षा बढ़ा दी
मेहमानों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं, जिनमें शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रिपरिषद और वीवीआईपी के लिए निर्धारित प्रांगण भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू कर सुरक्षा बढ़ा दी है, साथ ही समारोह के लिए 9 और 10 जून को राष्ट्रीय राजधानी को उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.
Narendra Modi Shapath Grahan live updates: नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे नेता होंगे नरेंद्र मोदी
73 साल के नरेंद्र मोदी प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे नेता होने जा रहे हैं. नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी.
PM Modi Oath Ceremony latest news: इन देशों के नेता नजर आएंगे शपथ ग्रहण समारोह में
भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के नेताओं के अलावा गणमान्य व्यक्तियों और विशेष आमंत्रितों के भी राष्ट्रपति भवन में शाम सवा सात बजे प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु के अलावा सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे को निमंत्रण भेजा गया था जिसे इन्होंने स्वीकार किया है.
PM Modi Oath Ceremony live updates: कांग्रेस और टीएमसी को नहीं मिला निमंत्रण
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि उसके नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह के लिए अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है, वहीं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने घोषणा की कि उनकी पार्टी इस समारोह में शामिल नहीं होगी. बनर्जी ने कोलकाता में कहा कि न तो हमें कोई निमंत्रण मिला है और न ही हमें इसमें शामिल होना है.