17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: औरंगाबाद में सरकारी तालाब में नाली का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक मारपीट, एक दर्जन से अधिक जख्मी

Bihar crime news: औरंगाबाद में एक सरकारी तालाब में नाली का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक मारपीट हुआ है.

Bihar News: औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड अंतर्गत पौथु थाना क्षेत्र के बनाही गांव में सरकारी तालाब में नाली का पानी बहने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट की घटना घटी. इस घटना में दोनों पक्ष से छोटे-छोटे मासूम समेत लगभग एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. मामला पुलिस थाने में पहुंचा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

मारपीट में जख्मी हुए मासूम समेत कई लोग

जख्मियों में एक पक्ष से उक्त गांव निवासी 50 वर्षीय रामदीप दास, 45 वर्षीय पत्नी संगीता देवी, 22 वर्षीय पुत्र श्याम नंदन कुमार, 18 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन, मुन्ना दास की 30 वर्षीय पत्नी संजू कुमारी, तीन वर्षीय पुत्र ईशु कुमार एवं दो वर्षीय पुत्र रिशु कुमार शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष से अन्य लोग शामिल है.

ALSO READ: Bihar News: बांका में बुजुर्ग दंपति की हत्या, सोये अवस्था में ही पति-पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला करके भागे बदमाश

जख्मी ने बताया…

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक पक्ष के जख्मी रामदीप दास ने बताया कि घर के पीछे सरकारी तालाब है. पूरे गांव के नाली का पानी उसी तालाब में बहता है. पड़ोसियों द्वारा तालाब में नाली का पानी बहाने को लेकर मना किया जा रहा था. इसी बात को लेकर पूर्व में भी उक्त लोगों के साथ तीन बार मारपीट की घटना घटी थी. कई बार समझौता भी हुआ. समझौता होने के बावजूद भी उक्त लोगों द्वारा झगड़ा किया जाता है.

लाठी-डंडे, टांगी व धारदार हथियार से हमला

पता चला कि शुक्रवार की शाम श्यामनंदन बाजार गया हुआ था. पड़ोसी दोपहर से ही मारपीट करने की बात कह रहे थे. जैसे ही श्याम नंदन बाजार से आकर अपने घर में गया और पूरे परिवार वालों के साथ बातचीत करने लगा. इसी दौरान एक दर्जन की संख्या में पड़ोसी लाठी-डंडे, टांगी व धारदार हथियार लेकर पहुंचे और मारपीट करने के लिए सभी को बाहर बुलाया. पूछताछ करने के लिए जैसे ही रामदीप व उसका परिवार घर से बाहर निकाला, तभी एकाएक उक्त लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. हालांकि दूसरे पक्ष से भी कई लोगों को हल्की चोटें आई है, लेकिन उन लोगों से संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका.

बोले थानाध्यक्ष

घटना के बाद परिजनों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पौथु थानाध्यक्ष आकाश कुमार ने बताया कि बनाही गांव में मारपीट मामले की सूचना मिली है. फिलहाल जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें