21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2024 के अंत तक ये पांच 7-सीटर एसयूवी ADAS फीचर के साथ होगी लॉन्च

Kia 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में भारत में अपनी प्रमुख 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV EV9 पेश करने की उम्मीद है. यह मॉडल, जो दुनिया भर में सिंगल चार्ज पर 541 किमी की WLTP रेंज प्रदान करता है, RWD और AWD दोनों वर्ज़न में आता है.

ग्राहकों द्वारा पहले से कहीं ज्यादा ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) से लैस सुरक्षा सुविधाओं वाली SUVs को पसंद किए जाने के कारण, कई आगामी मॉडलों में यह तकनीक शामिल की जाएगी. आइए उन पांच आगामी 7-सीटर एसयूवी के बारे में जानते हैं जिन्हें इस साल ADAS के साथ लॉन्च किया जाएगा:

Jeep Meridian Facelift

Meridianfacelift 1713258503042
2024 के अंत तक ये पांच 7-सीटर एसयूवी adas फीचर के साथ होगी लॉन्च 6

Jeep Meridian Facelift को 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाना तय है. इसके मिड-साइकल रिफ्रेश के हिस्से के रूप में, इसे ADAS सहित अतिरिक्त सुविधाओं के साथ Beautification और उन्नत इंटीरियर प्राप्त होगा. मौजूदा पावरट्रेन विकल्प अपरिवर्तित रहेंगे. कुछ दिनों पहले ही, Jeep ने Meridian X स्पेशल एडीशन को फिर से लॉन्च किया, जिसे Limited MT वेरिएंट के ऊपर 50,000 रुपये का भुगतान करके एक्सेसराइज़ किया जा सकता है.

Kia EV9

Web1 231127 Todaysdrive Kiaev9 1
2024 के अंत तक ये पांच 7-सीटर एसयूवी adas फीचर के साथ होगी लॉन्च 7

Kia 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में भारत में अपनी प्रमुख 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV EV9 पेश करने की उम्मीद है. यह मॉडल, जो दुनिया भर में सिंगल चार्ज पर 541 किमी की WLTP रेंज प्रदान करता है, RWD और AWD दोनों वर्ज़न में आता है. इसे भारत में पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के रूप में आयात किया जाएगा, लेकिन यह अभी तक यह जानकारी है कि इसकी सेल्फ-ड्राइविंग क्षमताओं का पूरा सूट भारत में उपलब्ध होगा या नहीं, क्योंकि यह अधिक उन्नत है.

Nissan X-Trail

Nissan X Trail Left Front Three Quarter16
2024 के अंत तक ये पांच 7-सीटर एसयूवी adas फीचर के साथ होगी लॉन्च 8

नई निसान X-Trail को 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा सकता है, ना कि जैसा कि उम्मीद की जा रही थी, e-Power सिस्टम के साथ. ये गाड़ी पूरी तरह से इंपोर्टेड होगी और शुरुआत में सीमित मात्रा में ही उपलब्ध होगी. इसमें निसान की प्रोपायलट और ड्राइवर असिस्ट टेक्नोलॉजी दी जा सकती है.

MG Gloster Facelift

20240130123143 Mg Gloster Facelift Front
2024 के अंत तक ये पांच 7-सीटर एसयूवी adas फीचर के साथ होगी लॉन्च 9

टेस्टिंग के दौरान देखी गई MG Gloster Facelift में कई विज़ुअल अपडेट्स देखने को मिल रहे हैं. इसके इंटीरियर में भी कई बदलाव होंगे. हालांकि, इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसमें मौजूदा ADAS सिस्टम को अपग्रेड किया जा सकता है.

Hyundai Alcazar Facelift

Hyundai Alcazar Facelift Engine
2024 के अंत तक ये पांच 7-सीटर एसयूवी adas फीचर के साथ होगी लॉन्च 10

हुंडई अपनी Alcazar का फेसलिफ्टेड वर्जन इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च करने वाली है. ये नई Alcazar हालिया क्रेटा से इंस्पायर्ड होगी. इसमें काफी बड़े डिजाइन बदलाव होंगे और लेवल-2 ADAS फीचर्स के साथ नया इंटीरियर दिया जाएगा. वहीं, मौजूदा 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीज़ल इंजन विकल्प बरकरार रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें