लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट (Modi Cabinet 2024) में यूपी से आठ सांसद शामिल हो सकते हैं. इनमें से 6 बीजेपी सांसद हैं और दो सहयोगी दलों से हैं. शपथ ग्रहण से पहले सभी को पीएम आवास बुलाया गया है. सूत्रों की मानें तो राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद, आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल, बांसगांव से सांसद कमलेश पासवान, अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल और रालोद के जयंत चौधरी पीएम, पंकज चौधरी आवास पर बैठक में मौजूद थे.
पहली बार गठबंधन दलों पर निर्भर
पीएम नरेंद्र मोदी (Modi Cabinet 2024) रविवार शाम 7.15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. लेकिन इस बार पहली बार प्रधानमंत्री गठबंधन दलों के सहारे पीएम बन रहे हैं. इसलिए कैबिनेट में भी उसका असर देखने को मिल रहा है. यूपी की हार का असर भी कैबिनेट पर देखने को मिल रहा है. यूपी से आठ सांसदों को कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है. इसमें से दो राज्यसभा से हैं. जबकि छह लोकसभा चुनाव 2024 में जीतकर आए हैं.
यूपी में 7 केंद्रीय मंत्री चुनाव हारे
यूपी से मोदी 2.0 सरकार में 12 सांसद मंत्री बने थे. इस बार इनमें से 7 मंत्री चुनाव हार चुके हैं. चुनाव हारने वाले मंत्री स्मृति ईरानी, अजय मिश्र टेनी, महेंद्र नाथ पांडेय, संजीव बालियान, साध्वी निरंजन ज्योति, भानु प्रताप वर्मा, कौशल किशोर हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी से सांसदों की संख्या आधी हो गई है. इसलिए माना जा रहा है कि मंत्रियों की संख्या भी कम होगी. यूपी से एनडीए के 36 सांसद हैं. इनमें 33 बीजेपी, दो रालोद और एक अपना दल एस का सांसद है. दो अन्य सहयोगी दल को भी एक-एक सीट गठबंधन में मिली थी, लेकिन दोनों ही अपना-अपना चुनाव हार गए हैं.
अपडेट हो रही है…