Modi 3.0 Cabinet: जेडीएस के सांसद एचडी कुमारस्वामी ने पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में मंत्री पद की शपथ ली. एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के मंड्या लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. शपथ से पहले एचडी कुमारस्वामी पीएम मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात भी की थी. पीएम मोदी के साथ संभावित मंत्रियों ने चाय पर चर्चा की थी, इस बैठक में प्रधानमंत्री ने उनसे अपने 100 दिन के एजेंडे पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि विकास के लिए काम करना मंत्रियों का दायित्व है.
एचडी देवगौड़ा के बेटे हैं कुमारस्वामी
एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं. वे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे हैं. कुमारस्वामी 2006-07 और 2018 से 2019 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है. वे कर्नाटक में विपक्ष के नेता भी रहे हैं. वर्तमान में वे जेडीएस के अध्यक्ष हैं. कुमारस्वामी एक बड़े फिल्मनिर्माता भी हैं. 65 वर्षीय कुमारस्वामी का जन्म कर्नाटक के हासन जिले में हुआ है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा हासन जिले में ही हुई है, उसके बाद उन्होंने बेंगलुरु से आगे की पढ़ाई की. उन्होंने बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री नेशनल कॉलेज बसवनगुड़ी, बेंगलुरु से पूरी की है. 13 मार्च 1986 को कुमारस्वामी ने अनिता कुमारस्वामी से शादी की. उनका एक बेटा है, जिसका नाम निखिल गौड़ा है.
Also Read : PM Modi Oath Ceremony LIVE: नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ 100 दिन के एजेंडे पर चर्चा की
T20 World Cup 2024: पिच को लेकर रोहित का आया बड़ा बयान, कहा- ‘न्यूयॉर्क हमारा…’
राजनीतिक कैरियर
कुमारस्वामी ने 1996 के आम चुनाव से राजनीति में प्रवेश किया था. वे यहां से चुनाव जीते थे. 1999 में वे सथानुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से चुनाव हार गए थे. 2004 में वे रामनगर विधाससभा क्षेत्र से चुनाव जीते और उस वक्त कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बनी. 28 मई 2004 को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली,लेकिन सरकार चली नहीं. 2006 में वे एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन 2007 तक ही पद पर बने रह पाए.