Citroen: फ्रांसीसी कार विनिर्माता कंपनी सिट्रॉन शहरी ई-परिवहन कंपनी सीएबी-ईईजेड इन्फ्रा टेक प्राइवेट लिमिटेड को अपने इलेक्ट्रिक वाहन ई-सी3 की 2,000 इकाइयों की आपूर्ति साल भर में करेगी.
सिट्रॉन इंडिया ने सोमवार को बयान में कहा कि दोनों कंपनियों ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत ई-सी3 की पहली 100 इकाइयों को भेजा गया है.
इससे कैब-ई बेड़े में पहले से मौजूद 200 ई-सी3 इकाइयों की संख्या में और वृद्धि हो गई है, जिससे मुंबई तथा पुणे में परिचालन करने वाली कुल इकाइयों की संख्या 300 से अधिक हो गई है.
कैब-ई के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कुलदीप घोष ने कहा, ‘‘ इस साझेदारी से न केवल हितधारकों को लाभ होगा बल्कि यह कैब-ई को इलेक्ट्रिक शहरी परिवहन बाजार में नेतृत्व की स्थिति में भी पहुंचाएगा.’’
कंपनी के अनुसार, सिट्रॉन ई-सी3 एक बार चार्ज करने पर 320 किलोमीटर (एआरएआई-प्रमाणित) तक दौड़ सकती है. एक घंटे से भी कम समय में करीब पूरा चार्ज हो सकता है.
Electric Scooters जो देती हैं 100km से ज्यादा का माइलेज, कीमत 1 लाख से भी कम