Naxalite Sonam Marandi Arrested: लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के गोरदुआ गांव से पुलिस ने नक्सली सेक्शन कमांडर रही तालो दी उर्फ सोनम मरांडी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. तालो दी गोरदुआ निवासी खादो मरांडी की पुत्री और जमुई जिले के डुमरा स्थान निवासी राकेश हेम्ब्रम की पत्नी है. वो 2019 से पहले नक्सल संगठन में काफी सक्रिय थी और 16 नक्सलियों के दस्ते की सेक्शन कमांडर थी.
10 से अधिक मामले हैं दर्ज
इंसास राइफल लेकर चलने वाली तालो दी नक्सली कमांडर परवेज दा के दस्ते की सक्रिय सदस्य भी रही हैं. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है. लखीसराय समेत मुंगेर और जमुई जिले के विभिन्न थानों में तालो दी के खिलाफ दस मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट, यूएपी एक्ट और नक्सली गतिविधियों के मामले शामिल हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में पीरी बाजार थाना प्रभारी अशोक कुमार, चानन थाना प्रभारी रविन्द्र प्रसाद एवं एसटीएफ के साथ संयुक्त छापेमारी टीम का गठन कर चानन थाना अंतर्गत गोरधुआ गांव में छापेमारी की गई, जिसमें कई नक्सली कांडों में वांछित फरार नक्सली तालो दी उर्फ सोनम मरांडी को गिरफ्तार किया गया.
आईडी बनाने में माहिर है तालो दी
एसडीपीओ ने बताया कि तालो दी बतौर सेक्शन कमांडर सक्रिय लीडर रही है. उसे आईडी बनाने, लगाने एवं सभी प्रकार के हथियार चलाने तथा कल-पुर्जों को इस्तेमाल करने में महारथ हासिल है. गिरफ्तार तालो दी ने पूछताछ के क्रम में पीरी बाजार थाना कांड संख्या 115/19 पुलिस नक्सली मुठभेड़ सहित अन्य कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की एवं अन्य कांडों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी पूछताछ के क्रम में दी. जिसके आधार पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
एसडीपीओ ने बताया कि तालो दी पर कजरा थाना में कांड संख्या 61/18 व 31/18, जमुई जिला के बरहट थाना में कांड संख्या 110/18 व 26/18, पीरी बाजार थाना में कांड संख्या 115/18 व 133/18, चानन थाना में कांड संख्या 41/17 व 119/19, मुंगेर जिला के लड़ैया टांड़ थाना में कांड संख्या 74/21 तथा हवेली खड़गपुर थाना में कांड संख्या 88/18 के तहत मामला दर्ज है. जिसमें हत्या, अपहरण, ट्रक जलाने सहित नक्सली वारदात, यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज है.
छापेमारी अभियान में उपरोक्त पदाधिकारियों के साथ चानन थाना की पीएसआई पूजा कुमारी, रीषू रानी, पीरी बाजार थाना के एसआई रोहित कुमार, महिला सिपाही खुशबू कुमारी, श्वेता कुमारी सहित विशेष कार्यबल व रिजर्व सशस्त्र बल शामिल थे.
2019 में शादी कर नक्सली गतिविधि से बनाने लगी थी दूरी
इधर, मिली जानकारी के अनुसार तालो दी 2019 में राकेश हेम्ब्रम से शादी करने के बाद नक्सली गतिविधि से अपनी दूरी बनाने लगी थी. राकेश से शादी के बाद वह क्षेत्र से बाहर रहने लगी थी. तालो दी को पांच वर्ष का एक पुत्र भी है. बीच बीच में अपने गांव आने पर उसे नक्सली संगठन के लोग अपने साथ जोड़ने का प्रयास करते रहे थे. विगत कुछ दिन पूर्व ही वह अपने गांव आयी थी. जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में उसने पुलिस को कई अहम जानकारी भी दी है. जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी अभियान में जुट गयी है.