18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

भारत बनाम पाकिस्तान : भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से रौंदा, गेंदबाजों ने किया कमाल

T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. एक लो स्कोरिंग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से रौंद दिया. टी20 वर्ल्ड कप में यह भारत की दूसरी जीत है, जबकि पाकिस्तान की दूसरी शर्मनाक हार. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और 120 रन के छोटे से लक्ष्य का बचाव कर लिया. इस हार के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब वह बाहर होने की कगार पर खड़ा है.

लाइव अपडेट

भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से रौंदा

गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने एक लो स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान को 6 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. पाकिस्तान 120 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका. आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में भारत ने शानदार ढंग से जीत दर्ज की. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रनों की जरूरत थी, लेकिन उसके पुच्छले बल्लेबाजों ने केवल 11 रन ही बनाए और भारत 6 रन से जीत गया. यह एक ऐतिहासिक जीत है.

इमाद वसीम आउट, पाक को सातवां झटका

पाकिस्तान को आखिरी ओवर की पहलीे गेंद पर सातवां झटका लगा है, जब उसे जीत के लिए एक ओवर में 18 रन बनाने थे. अर्शदीप सिंह ने बड़ा झटका दिया है. इमाद वसीम 23 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शानदार कैच पकड़ा है. अब पाकिस्तान को 5 गेंद पर 18 रन चाहिए.

पाकिस्तान को छठा झटका, इफ्तिखार आउट

जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 19वें ओवर में पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद को आउट कर दिया है. इफ्तिखार का कैच अर्शदीप सिंह ने पकड़ा. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 6 गेंद पर 18 रनों की जरूरत है.

पाकिस्तान को पांचवां झटका, शादाब खान आउट

पाकिस्तान को शादाब खान के रूप में पांचवां झटका लगा है. मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पाकिस्तान लक्ष्य के करीब जाती दिख रही है, जबकि भारतीय गेंदबाज वापसी का प्रयास कर रहे हैं. शादाब जिस समय आउट हुए, उस समय टीम का स्कोर 88 रन था. दोनों देशों के फैंस की धड़कने रुकी हुई है.

पाकिस्तान को चौथा झटका, मोहम्मद रिजवान बोल्ड

जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान को चौथा झटका दिया है. उन्होंने मोहम्मद रिजवान जैसे सेट बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया है. 20 के स्कोर पर पाकिस्तान को चौथा झटका लगा है. अब भी जीत के लिए पाकिस्तान को 40 रनों की जरूरत है.

पाकिस्तान को तीसरा झटका, फखर जमान आउट

13वें ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा. फखर जमान 13 के स्कोर पर आउट हुए. जमान को हार्दिक पांड्या ने आउट किया. फखर ने 8 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका जमाया.

11 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान को स्कोर दो विकेट पर 66 रन

पाकिस्तान को स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन है. इस समय मोहम्मद रिजवान 28 रन और फखर जमान 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैँ.

पाकिस्तान को दूसरा झटका, उस्मान आउट

पाकिस्तान को 11वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा. उस्मान अक्षर पटेल के शिकार हुए. अक्षर पटेल ने उस्मान को पगबाधा आउट किया. उस्मान ने 15 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से 13 रन बनाए.

10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 57 रन

10 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 57 रन है. मोहम्मद रिजवान 27 रन और उस्मान 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 51 रन

9 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन है. इस समय रिजवान 21 और उस्मान 12 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

मोहम्मद रिजवान की बेहतरीन पारी, पाकिस्तान का स्कोर 7 ओवर में 38 रन

पाकिस्तान ने 7 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 38 रन बना लिया है. जबकि टीम को बाबर आजम के रूप में पहला झटका लगा है. हालांकि ओपनर मोहम्मद रिजवान बेहतरीन पारी खेल रहे हैं.

5 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 26 रन

5 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 26 रन है. बाबर आउट के आउट होने के बाद क्रीज पर उस्मान खान उतरे हैं. जबकि ओपनर मोहम्मद रिजवान 19 गेंदों में 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

पाकिस्तान को पहला झटका, बाबर आजम आउट

पाकिस्तान को पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. कप्तान बाबर आजम को बुमराह ने अपना शिकार बनाया. बाबर ने 10 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन की पारी खेल आउट हुए. बाबर का कैच सूर्यकुमार यादव ने लपका.

पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत

भारत को छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने शानदार शुरुआत की है. 4 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाये 21 रन बना लिया है. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने पारी की शुरुआत की.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. पाकिस्तान को जीतने के लिए 20 ओवर में 120 रन बनाने होंगे. पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शरुआत अर्शदीप सिंह ने की.

119 रन पर सिमटी टीम इंडिया

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 19 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर केवल 119 रन बनाए. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह रन आउट हो गए. भारत की बल्लेबाजी आज काफी खराब रही. पिच से पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली. उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए. हारिस राउफ और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट चटकाए. मोहम्मद आमिर को दो विकेट मिले और शाहीन अफरीदी को एक सफलता मिली. अब पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 120 रन बनाने होंगे.

119 रन पर सिमटी टीम इंडिया

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 19 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर केवल 119 रन बनाए. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह रन आउट हो गए. भारत की बल्लेबाजी आज काफी खराब रही. पिच से पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली. उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए. हारिस राउफ और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट चटकाए. मोहम्मद आमिर को दो विकेट मिले और शाहीन अफरीदी को एक सफलता मिली. अब पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 120 रन बनाने होंगे.

भारत को लगातार दो झटके, पांड्या और बुमराह आउट

भारत को हारिस राउफ ने लगातार दो गेंद पर दो झटके दिए हैं. पहले उन्होंने हार्दिक पांड्या को आउट किया और अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह को आउट कर दिया. बुमराह गोल्डन डक के शिकार हुए. भारत के नौ विकेट गिर चुके हैं.

भारत का स्कोर 100 रन

16 ओवर की समाप्ति पर भारत 100 के स्कोर पर पहुंच गया है, लेकिन बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई है. विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर केवल हार्दिक पांड्या बचे हैं. भारत ने अपने सात विकेट गंवा दिए हैं.

भारत का स्कोर 100 रन

16 ओवर की समाप्ति पर भारत 100 के स्कोर पर पहुंच गया है, लेकिन बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई है. विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर केवल हार्दिक पांड्या बचे हैं. भारत ने अपने सात विकेट गंवा दिए हैं.

भारत को सातवां झटका, जडेजा शून्य पर आउट

रवींद्र जडेजा गोल्डन डक के शिकार हो गए हैं. मोहम्मद आमिर ने दो लगातार गेंद पर दो विकेट लिए हैं. भारत को सातवां झटका लगा है. भारतीय टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई है. भारत को सातवां झटका 97 के स्कोर पर लगा है.

टीम इंडिया को छठा झटका, पंत आउट

ऋषभ पंत 31 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मोहम्मद आमिर ने अपनी पहली ही गेंद पर उन्हें कैच करा दिया. पंत के रूप में भारत को छठा झटका लगा है. नये बल्लेबाज रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए हैं.

भारत को पांचवां झटका, शिवम दुबे आउट

भारत को पांचवां झटका लगा है. शिवम दुबे 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं. दुबे की जगह बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं. भारतीय टीम 14 ओवर में 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है.

भारत को चौथा झटका, सूर्यकुमार आउट

सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हारिस राउफ ने उनको मोहम्मद आमिर के हाथों कैच करा दिया. भारत को चौथ झटका 12वें ओवर में लगा है. उस समय टीम का स्कोर 89 रन था. नये बल्लेबाज के रूप में शिवम दुबे क्रीज पर आए हैं.

भारत को चौथा झटका, सूर्यकुमार आउट

सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हारिस राउफ ने उनको मोहम्मद आमिर के हाथों कैच करा दिया. भारत को चौथ झटका 12वें ओवर में लगा है. उस समय टीम का स्कोर 89 रन था. नये बल्लेबाज के रूप में शिवम दुबे क्रीज पर आए हैं.

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 81-3

भारत ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं. आउट होने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और अक्षर पटेल हैं. ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर बल्लेबाज कर रहे हैं. पंत ने 23 गेंद पर 34 और सूर्या ने 4 गेंद पर 5 रन बनाए हैं.

भारत को तीसरा झटका, अक्षर आउट

अक्षर पटेल आउट हो गए हैं. नसीम शाह ने दूसरा विकेट हासिल किया है और भारत को तीसरा झटका लगा है. अक्षर 18 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया. शाह ने उन्हें बोल्ड कर दिया. नये बल्लेबाज के रूप में सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं.

भारत का स्कोर 50 रन

भारत ने 6 ओवर की समाप्ति के बाद 50 रन बना लिए है. भारत को विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में दो बड़े झटके लगे हैं. ऋषभ पंत और अक्षर पटेल क्रीज पर जमे हुए है. दोनों 15-15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत को दूसरा झटका, रोहित शर्मा आउट

कप्तान रोहित शर्मा को शाही अफरीदी ने आउट कर दिया है. तीसरे ओवर में ही भारत को दूसरा बड़ा झटका लगा है. रोहित एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए. रोहित ने 12 गेंद पर 13 रन बनाए. उनकी जगह बल्लेबाजी करने बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल क्रीज पर आए हैं. सूर्या को रोका गया है.

कोहली आउट, भारत को पहला झटका

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनका विकेट नसीम शाह ने चटकाया. कोहली ने तीन गेंद का सामना किया. नये बल्लेबाज के रूप में तीसरे नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत आए हैं.

बारिश बंद, थोड़ी देर में शुरू होगा खेल

रात 9:12 बजे बारिश बंद हो गई है. थोड़ी ही देर में खेल दुबारा शुरू हो जाएगा. पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर आने लगे हैं. अब तक ओवरों में कटौती की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

बारिश की खलल, मैच रुका

बारिश ने एक बार फिर खलल डाल दी है. केवल एक ओवर का खेल हुआ और खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा. शाहीन शाह अफरीदी के पहले ओवर में रोहित शर्मा ने 1 छक्के के साथ 8 रन बनाए.

बारिश की वजह से खेल शुरू होने में देरी

नासाउ काउंटी में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. कवर चढ़ा दिए गए हैं. खेल भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन खेल शुरू होने में देर होगी. बारिश धीर-धीरे तेज होती जा रही है. दर्शक स्टैंड के नीचे चले गए हैं. खिलाड़ी भी ड्रेसिंग रूम में नजर आ रहे हैं. मैच अब रात 8:50 बजे शुरू होगा. अब तक ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई है.

बारिश की वजह से खेल शुरू होने में देरी

नासाउ काउंटी में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. कवर चढ़ा दिए गए हैं. खेल भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन खेल शुरू होने में देर होगी. बारिश धीर-धीरे तेज होती जा रही है. दर्शक स्टैंड के नीचे चले गए हैं. खिलाड़ी भी ड्रेसिंग रूम में नजर आ रहे हैं. मैच अब रात 8:50 बजे शुरू होगा. अब तक ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई है.

रोहित शर्मा ने कही यह बात

रोहित शर्मा ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करते. हमें परिस्थितियों का आकलन करने की जरूरत है और यह पता लगाने की जरूरत है कि अच्छा स्कोर क्या हो सकता है. उन खेलों ने हमें यहां की परिस्थितियों का आकलन करने में मदद की है. हमने इस बारे में बात की है कि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें अच्छा स्कोर बनाने के लिए क्या करना चाहिए. हमारे पास बचाव करने के लिए गेंदबाजी इकाई है. विश्व कप में हर खेल महत्वपूर्ण होता है, आप बस दिखावा नहीं कर सकते. कुछ भी हो सकता है. हमने कोई बदलाव नहीं किया है.

बाबर आजम ने कही यह बात

बाबर आजम ने कहा कि मौसम और पिच में नमी के कारण हम पहले गेंदबाजी करेंगे. परिस्थितियां हमारे अनुकूल हैं, हमारे पास चार तेज गेंदबाज हैं. हम इसका पूरा इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे. बीती बात बीती हो गई, हम आज के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम तैयार हैं और अपना 100 फीसदी देंगे. भारत बनाम पाकिस्तान के लिए हमारा आत्मविश्वास हमेशा ऊंचा रहता है. आजम खान आराम कर रहे हैं.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर.

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. मैच पर बारिश का साया है, इसलिए भारत को शुरुआत से ही तेजी से रन बनाने होंगे, जिससे ओवरों में कटौती होने पर भारत को नुकसान न उठाना पड़े.

8 PM पर होगा टॉस

पूरे मैदान से कवर हटा दिया गया है. आउटफिल्ड के सूखने का इंतजार किया जा रहा है. भारतीय समयानुसार रात 8 बजे टॉस होगा

थोड़ी देर में होगा टॉस

बारिश बंद हो गई है. अंपायर मैदान पर पिच का निरीक्षण कर रहे हैं. खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि थोड़ी देर में टॉस हो जाएगा.

बारिश की वजह से टॉस में देरी

न्यूयॉर्क में बारिश की वजह से भारत और पाकिस्तान मैच के टॉस में देर हो रही है. अंपायरों को रोहित और द्रविड़ के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. मैदान अभी भी कवर के नीचे है। दोनों टीमों के खिलाड़ी वार्मअप कर रहे हैं. स्टैंड समर्थकों से भरे हुए हैं.

न्यूयॉर्क में मैच के समय बारिश की संभावना

भारत और पाकिस्तान का मुकबला न्यूयॉर्क में सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा. भारत में यह मुकाबला 8 बजे से देखा जा सकता है. स्थानीय मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जाहिर की है.

8:00 AM (5:30 PM भारतीय समय) : 11 प्रतिशत

9:00 AM (6:30 PM भारतीय समय) : 11 प्रतिशत

10:00 AM (7:30 PM भारतीय समय) : 15 प्रतिशत

11:00 AM (8:30 PM भारतीय समय) : 47 प्रतिशत

12:00 PM (9:30 PM भारतीय समय) : 51 प्रतिशत

1:00 PM (10:30 PM भारतीय समय) : 44 प्रतिशत

2:00 PM (11:30 PM भारतीय समय) : 25 प्रतिशत

3:00 PM (12:30 AM भारतीय समय, जून 10) : 20 प्रतिशत

4:00 PM (01:30 AM भारतीय समय, जून 10) : 20 प्रतिशत

टी20 आई में भारत और पाकिस्तान का हेड टू हेड

खेले गए मैच : 12
भारत जीता : 8
पाकिस्तान जीता : 3
टाई : 1 (भारत बॉल-आउट में 3-0 से जीता)
पिछले पांच टी20 मैच : भारत जीता – 3, पाकिस्तान जीता – 2.

टी20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड

खेले गए मैच : 7
भारत जीता : 5
पाकिस्तान जीता : 1
टाई : 1 (भारत बॉल-आउट में 3-0 से जीता)
आखिरी मुकाबला : भारत 4 विकेट से जीता (मेलबर्न, 2022

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आज़म खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान/सैम अयूब, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान (विकेट कीपर), फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), नसीम शाह , सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेट कीपर), मोहम्मद सिराज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें