15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्यन मर्डर केस में तेजस्वी यादव के दो भतीजे गिरफ्तार, गोपालगंज से पटना तक हड़कंप

पटना में दाराेगा के बेटे आर्यन राज की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने लालू यादव के बड़े भाई को दो पोतों को गिरफ्तार किया है.

Aryan Murder Case: पटना के एजी कॉलोनी में शुक्रवार की रात पार्टी के दौरान हुए दाराेगा के बेटे आर्यन राज की हत्या के मामले में पटना पुलिस ने गोपालगंज के फुलवरिया में छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने तेजस्वी यादव के दो भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान सुदेश यादव के पुत्र आकाश यादव और विकास यादव के रूप में हुई. एसपी स्वर्ण प्रभात ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

पटना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े भाई मंगरू यादव के बेटे रामानंद यादव के बेटे सुदेश यादव के बेटे आकाश और विकास यादव बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि जिस फ्लैट में आर्यन राज की हत्या हुई थी, वह भी इन्हीं आरोपियों का है. गिरफ्तारी के बाद फुलवरिया से लेकर पटना तक हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने यहां भी दोनों आरोपियों से पूछताछ की, उसके बाद उन्हें पटना ले गई.

पुलिस को देख भागने की कोशिश

पटना पुलिस जब सुदेश यादव के घर छापेमारी करने पहुंची तो पुलिस को देखकर दोनों आरोपी पीछे के दरवाजे से भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया और फिर थाने ले गई. पुलिस की छापेमारी और गिरफ्तारी को देखकर गांव वाले भी घबरा गए. उस वक्त किसी को समझ में नहीं आया कि पुलिस छापेमारी क्यों कर रही है, हालांकि बाद में धीरे-धीरे यह खबर पूरे इलाके में फैल गई.

स्पेशल ब्रांच में तैनात है आर्यन के पिता

बता दें कि स्पेशल ब्रांच में तैनात भोजपुर निवासी श्याम रंजन सिंह के बेटे आर्यन राज की शुक्रवार रात एक पार्टी के दौरान हत्या कर दी गई थी. शनिवार को आर्यन का शव संदिग्ध हालत में मिला था. पटना के एजी कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में फंदे से लटकता आर्यन का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद दोनों आरोपी पटना से भागकर फुलवारी आ गए. आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद आर्यन के शव को फंदे से लटका दिया गया.

Also Read: औरंगाबाद में पुलिस जवानों को उड़ाने की साजिश नाकाम, दो प्रेशर IED बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें