19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ रेलवे स्टेशन का हर कोना होगा कैमरा से लैस, लगाए जाएंगे 38 सीसीटीवी कैमरे

पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर परिसर के हर कोने में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. स्टेशन परिसर के हर कोने पर 38 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

राघव मिश्रा, पाकुड़.

रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. निर्भया फंड के तहत रेलवे स्टेशन परिसर के हर कोने में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. स्टेशन परिसर के हर कोने पर 38 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इन कैमरों की मदद से रेलवे स्टेशन की सुरक्षा और चाक-चौबंद हो जाएगी. इन कैमरा से फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियां भी कवर की जाएगी. जिन स्थानों को कैमरा नेटवर्क में शामिल किया जा रहा है, उनमें रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार समेत पार्किंग एरिया, पीआरएस बुकिंग काउंटर, फुटओवर समेत अन्य जगह शामिल हैं. इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्लेटफाॅर्म नंबर-एक और दो पर स्थित हर एक यात्री शेड में भी कैमरे लगाए जाएंगे. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है.

रेल अधिकारी देख सकेंगे लाइव :

कैमरा लग जाने के बाद रेलवे स्टेशन पर हो रही हर गतिविधि को रेल अधिकारी भी देख सकेंगे. इसके लिए आरपीएफ कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम के माध्यम से स्टेशन पर लगे कैमरे को सीधे डीआरएम कार्यालय से जोड़ दिया जाएगा. स्टेशन पर हो रही हर गतिविधि पर नियंत्रण कक्ष की पैनी नजर रहेगी.

एक महीने तक रहेगा रिकॉर्डिंग डाटा :

स्टेशन परिसर के विभिन्न जगहों पर लगाए जाने वाले नए सीसीटीवी कैमरों में कई एडवांस फीचर्स हैं. आरपीएफ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कैमरे द्वारा की गयी रिकॉर्डिंग के डाटा को एक महीने तक रखा जाएगा. रेलवे अपनी जरूरतों के अनुसार कुछ फुटेज को लाइब्रेरी में स्टोर भी करेगा.

क्या कहते हैं आरपीएफ इंस्पेक्टर :

रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर रेलवे ने सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया है. रेलवे स्टेशन पर 38 कैमरे लगाए जाएंगे. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. कंट्रोल रूम भी तैयार किया जा रहा है.

– कुलदीप यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें